अमरावतीमुख्य समाचार

अलहाज सैय्यद अब्दुल वहाब हॉस्पीटल का 14 को भूमिपूजन

बडनेरा जुनी बस्ती में साहिल लॉन के बाजू में 11 हजार स्क्वेअर फुट जगह पर बनेगा अस्पताल

  • अलहाज अब्दुल वहाब एज्युकेशनल वेलफेअर सोसायटी का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – पूर्व पार्षद मरहुम हाजी अ.रसीद साहब ने बडनेरा में एक मॅटर्निटी होम बनाने का सपना देखा था. उनके इस सपने को पूरा करते हुए अलहाज अब्दुल वहाब एज्युकेशनल वेलफेअर सोसायटी बडनेरा जूनी बस्ती में साहिल लॉन के पीछे खंडेलवाल कॉलोनी के पास 11 हजार स्क्वेअर फीट की जगह पर यह अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. अलहाज सैय्यद अब्दुल वहाब हॉस्पीटल और अलहाज अब्दुल रइस डायग्नोस्टीक सेंटर का भूमिपूजन समारोह (संगे बुनियाद) रविवार 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे आयोजित किया गया है.
यह भूमिपूजन हजरत अकदस मौलाना गुलाम मो.वस्तानवी साहब के हस्ते किया जाएगा. इस अवसर पर हजरत मौलाना सैय्यद मेहमुद अली मजाहरी के हस्ते दुआ की जाएगी. भूमिपूजन समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर, शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, विधायक बलवंत वानखडे, विधायक देवेंद्र भ्ाुयार, विधायक वजाहत मिर्जा, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, जिला शल्यचिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, महापौर चेतन गावंडे, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, मनपा गट नेता अब्दुल नाजीम, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पार्षद शेख जफर, मनपा गट नेता चेतन पवार, गटनेता सलीम बेग, पार्षद मो.वसीम, डफरीन अस्पताल की प्रमुख डॉ.मंगला सूर्यवंशी, स्वास्थ्य अधिकारी विशाल काले, अकोला में विपक्ष के नेता साजिद खान पठान, कारंजा लाड निवासी यूसुफ पुंजानी, बिल्डर हाजी अनवर, डीएमटी अख्तर हुसैन, ओमप्रकाश चर्जन, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, हजरत शेख जुजर, इरफान खान, अजिज पटेल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इस भूमिपूजन समारोह पर उपस्थित रहने का आह्वान अलहाज अब्दुल वहाब एज्युकेशनल वेलफेअर सोसायटी बडनेरा के अध्यक्ष अलहाज सै.मुश्ताक, उपाध्यक्ष हारुन सेठ, अब्दुल मतीन, सचिव पार्षद शेख मो.इमरान, सहसचिव गुलाम अहमद, कोषाध्यक्ष अलहाज अब्दुल जाकीर और सदस्य अलहाज मो.हबीब, मो.शहेजाद, मो.सलीम, नजीब खान, अशफाक अहेमद, शेख नुर, अलहाज अ.जलील, अब्दुल मतीन, सै.इमरान, डॉ.सै.अबरार, पूर्व पार्षद अय्युब खान, मो.अथहर जमील, मो.साजीद सेठ आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button