अमरावतीमुख्य समाचार

बेनोडा में हुआ ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर रहीं मौजूद

विधायक देवेंद्र भुयार की निधि से साकार होगा

वरूड/दि.२७-तहसील के बेनोडा शहीद गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोविड महामारी को रोकने के लिए स्थानीय विकास निधि अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन रविवार को पालकमंत्री यशोमति ठाकुर व विधायक देवेंद्र भुयार की मौजूदगी में किया गया. मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए ५८ लाख ६० हजार रुपयों का निधि उपलब्ध कराकर दिया है. जिसके चलते जल्द ही बेनोडा में अत्याध्ाुनिक ऑक्सीजन प्लांट का निर्माणकार्य किया जाएगा. यहां के ऑक्सीजन प्लांट से कोविड अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों सहित विविध अस्पतालों को लगनेवाले ऑक्सीजन की निर्मिती होगी. जिससे वरूड मोर्शी तहसील के कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पाएगी. यहां के ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना ४४ सिलेंडर ऑक्सीजन की निर्मिती की जाएगी.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन करते समय पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रामेशपंत वडस्कर, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के तहसील अध्यक्ष बालू कोहले पाटिल, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र बहुरूपी, पंचायत समिति सभापति विक्रम ठाकरे, सरपंच रजनीताई कुबडे, पूर्व सभापति राजू कुकडे, स्वाभिमानी किसान संगठन तहसील अध्यक्ष ऋषीकेश राऊत, सुमित गुर्जर, कपिल बिडकर, बाबाराव बहुरूपी, मोहनभाऊ अलोणे, दीपक पंचभाई, उत्तम पटोडे, देवेंद्र धोटे, सुखदेव चरपे, राजीक पठाण, विलास बहुरूपी, संदीप खडसे, रोशन दारोकर, प्रभाकर कालेे, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पोतदार सर, डॉ. अमोल देशमुख, जावेद काजी, नीना गव्हाल, मनोज इंगोले, गुड्डु श्रीराव, मनोज पेलागडे, सुधाकरराव कुबडे, किशोर गोमकाडे, गणेश चौधरी, सागर राऊत, विलास उगडे, जितू शहा, डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ, शितल राऊत, डॉ.अढाऊ आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button