-
फिलहाल पत्र सहकार आयुक्त अनिल कवडे के पास विचाराधीन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर सरकार द्वारा नियुक्त किए गये प्रशासक सतीश भोसले अमरावती जिला बैंक के प्रशासक पद की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे. लगभग तीन सप्ताह पहले भोसले ने पुणे में सहकार आयुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर अमरावती जिला बैंक के प्रशासक पद पर स्थानीय अधिकारी की नियुक्ति कर उन्हें इस पद के कार्यमुक्त करने की विनती की है. भोसले अमरावती जिला बैंक का प्रशासक पद से मुक्त होना चाहते है. इसकी स्वयं उन्होंने (भोसले) ने पुष्टि की है. वही पुणे स्थित सहकार आयुक्त कार्यालय के उपायुक्त खंडागले से जब अमरावती मंडल ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि प्रशासक सतीश भोसले की अर्जी उन्हें प्राप्त हुई है. लेकिन यह अर्जी फिलहाल राज्य के सहकार आयुक्त अनिल कवडे के पास विचाराधीन रहने की बात उन्होंने कही.
उल्लेखनीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा निकाले गये ७०० करोड़ रूपये के म्यूच्युअल फंड मामले में कथित तौर पर घोटाला होने बाबत प्रशासक सतीश भोसले ने स्वयं कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की थी. इस मामले की जांच फिलहाल आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है. इसी बीच खबर मिली है कि जिला बैंक पर राज्य सरकार की ओर से प्रशासक नियुक्त सतीश भोसले स्वयं इस पद से कार्यमुक्त होना चाहते है. प्रस्तुत प्रतिनिधि ने जब इस मुद्दे पर प्रशासक सतीश भोसले से संपर्क किया तब उन्होंने कहा कि जब उन्हें अमरावती जिला बैंक पर प्रशासक नियुक्त किया गया. उस समय उनके पास वर्धा जिला बैंक के प्रशासक की जिम्मेदारी थी. तब वर्धा की जिम्मेदारी उनसे निकालकर उन्हें अमरावती जिला बैंक पर प्रशासक नियुक्त किया गया था. इस पद के अलावा उनके पास नागपुर में वस्त्रोद्योग उपायुक्त और शक्कर विभाग में सहसंचालक व उप संचालक का भी अतिरिकत कार्यभार है. जब उनकी नियुक्ति हुई तब लग रहा था कि तीन महिने में बैंक के चुनाव हो जायेंगे. लेकिन वह भी अब टल गये. अमरावती से नागपुर का अंतर लगभग १७० किलोमीटर है. नियमित आना जाना करना संभव न होने के कारण तथा फिलहाल अमरावती में जिला बैंक के प्रशासक पद के लिए सक्षम अधिकारी उपलब्ध रहने से मैंने स्वयं तीन सप्ताह पहले अमरावती जिला बैंक के प्रशासक पद से कार्यमुक्त करने की अपील सहकार आयुक्त से की है, ऐसा प्रशासक भोसले ने ‘दैनिक अमरावती मंडल’ से बातचीत में स्पष्ट किया.स्वयं सहकार आयुक्त कार्यालय को लिखा पत्र