भुजबल दे चुके हैं मंत्री पद से इस्तीफा
सीएम शिंदे ने नहीं किया है अब तक मंजूर

नाशिक/दि.31- छगन भुजबल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दो माह पहले ही त्यागपत्र दे दिया है. यह जानकारी एक वरिष्ठ राकांपा अजीत पवार गुट के नेता ने दी. भुजबल ने इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया. यह जरुर कहा कि ओबीसी समुदाय का आरक्षण मुद्दे पर पूरा सम्मान होना चाहिए. मुझे मराठा समाज को आरक्षण दिए जाने पर एतराज नहीं है, किंतु यह ओबीसी समाज के मूल्य पर नहीं होना चाहिए.
राकांपा के बडे नेता ने दावा किया कि भुजबल ने गत 16 नवंबर को ही अपना मंत्री पद का त्यागपत्र सीएम शिंदे को सौंप दिया. उसके बाद उन्होंने जालना के अंबड में ओबीसी रैली को संबोधित किया था. शिंदे त्यागपत्र मंजूर करते हैं तो भुजबल उसके लिए तैयार होने का दावा भी इस नेता ने किया है. भुजबल ने कहा है कि ओबीसी समाज का कोटा बचाने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.