अमरावतीमुख्य समाचार

नगरसेविका सुरेखाताई लुंगारे के हाथों भूमिपूजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – प्रभाग क्रं.2 पीडीएमसी प्रभाग के आरोग्य कॉलनी में अमरावती महानगरपालिका समाविष्ट ग्रामीण इस शीर्ष अंतर्गत दिप प्रतिष्ठान कॉलनी में दिघडे से धोटे से गोहत्रे से लंगोटे के घर तक खडीकरण करने के काम का भूमिपूजन परिसर के नागरिक पीडीएमसी प्रभाग की नगरसेविका तथा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव सुरेखाताई लुंगारे के हाथों किया गया.
इस अवसर पर साहबराव गोहत्रे, नरेशव दिगडे, विशाल तिजारे, सुधाकर कडू, धोटे साहब, शीतल तिजारे, संगीता राउत, वंजारी काकू , सातंगे साहब, मिलके दादा, यावले साहब, शिवम गावंडे, विद्या देशमुख, वैशाली आरोकर, प्रफुल्ल तुपावणे, तुषार राउत, कडू काकू, वानखडे दादा परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button