राजस्व मंत्री बावनकुले का बडा ऐलान
प्रतिज्ञापत्र हेतु 500 रूपए का स्टैम्प शुल्क माफ

* सभी दस्तावेजों की असलियत का खुद दे सकते हैं प्रमाणपत्र
* लाखों छात्रों को बडी राहत
नागपुर/ दि. 5- प्रदेश के राजस्व महकमे ने छात्र-छात्राओं और विविध प्रकार के योजनाओं के लाभार्थियों को दिलासा देनेवाला निर्णय घोषित किया. जिससे लाखों लोगों के स्टैम्प पेपर के 500 रूपए बच जायेंगे. उनकी यहां वहां स्टैम्प ढूंढने की कसरत भी नहीं करनी होगी. राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग के बडे निर्णय की घोषणा सोशल मीडिया पर की. जिसके अनुसार अब स्वघोषित प्रमाणपत्र के लिए 500 रूपए का मुद्रांक आवश्यक नहीं है. सादे कागज पर कोई भी लाभार्थी व्यक्ति, छात्र-छात्राएं अपने हस्ताक्षर कर लिखकर दे सकते हैं. यह प्रमाणपत्र शासकीय कार्यालयों में मान्य होगा.
उल्लेखनीय है कि विविध प्रमाणपत्र के लिए लोगों को काफी खर्च वहन करना पडता था. राज्य की महायुति सरकार ने लोगों को उक्त खर्च से मुक्ती दे दी है. जाति जांच प्रमाणपत्र, आमदनी का प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, राष्ट्रीयता प्रमाणपत्र, नॉन क्रिमिलेयर सर्टिफिकेट आदि के लिए सभी प्रकार के प्रतिज्ञा पत्र जोडने पडते थे. इसके लिए 500 रूपए का स्टैम्प पेपर देना पडता था.् यह मुद्रांक शुल्क माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने आज कर दी.
कक्षा 10 वीं और 12 वीं की एक्जाम चल रही है. एक्जाम के परिणाम घोषित होते ही सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की सभी आवश्यक प्रमाणपत्र एकत्र करने के लिए दौडधूप होती थी. अब किसी प्रकार का मुद्रांक शुल्क न देते हुए केवल स्वसाक्षांकित आवेदन देकर तहसील कार्यालय से प्रमाणपत्र लिया जा सकेगा. हर बार अभिभावकों का दो -तीन हजार का खर्च बचेगा. समय की भी बचत होगी. बावनकुले ने बताया कि राजस्व महकमे को उक्त निर्णय तत्काल लागू करने कहा गया है.