सोलापुर दि. 28– अगले माह 26, 27, 28 जनवरी को यहां आयोजित विभागीय नाट्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन को लाने का प्रयास करने की घोषणा पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने यहां की. वे नाट्य सम्मेलन के कार्यालय का शुभारंभ कर रहे थे. इस समय चला हवा येउ दया फेम भाउ कदम भी उपस्थित थे.
पाटिल ने कहा कि भाउ कदम की एंट्री से ही सभी खिलखिला देते हैं. राजकीय और सामाजिक क्षेत्र में काम का तनाव रहता है. किंतु भाउ कदम जैसे कलाकार यह तनाव भूला देते हैं. पाटिल ने कहा कि पुणे की पुस्तक प्रदर्शनी में 11 करोड की विक्री हुई. वैसा ही रिकॉर्ड सोलापुर विभागीय नाट्य सम्मेलन में बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर सप्ताह सोलापुर आने की बात स्वीकार की थी. आचार संहिता लागू होने से पहले सभी फंड मंजूर करवाने प्रयत्न करने की बात उन्होंने कही. यह भी बताया कि सम्मेलन के लिए उन्होंने अपनी जेब से ढाई लाख रुपए अनुदान दिया है.