जयपुर/२४ मार्च- राजस्थान में इंटरकास्ट मॅरेज हेतु प्रोत्साहन राशि ५ लाख रूपये सें बढाकर १० लाख रूपये कर दि गई हैं. वहा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा डॉ.सविता बेन आंबेडकर आंतरजातीय विवाह योजना चलाई जाती हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राशि बढाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं. योजना अंतर्गत ८ वर्ष के लिए ५ लाख रूपये की सावधी जमा और बाकी पांच लाख संयुक्त बँक खाता में जमा होगी. दोनो का राजस्थान का मूलनिवासी होना आवश्यक हैं. ऐसे ही किसी एक की उम्र ३५ वर्ष से कम रहनी चाहीए. उनकी संयुक्त आमदनी २.५ लाख से कम होनी चाहिए. कार्यालय से विवाह का प्रमाणपत्र आवश्यक हैं.