देश दुनियामुख्य समाचार

दिल्ली में बडी हलचलें

पवार पहुंचे खरगे के घर, राहुल भी मौजूद

दिल्ली/दि.6– राकांपा की चुनाव निशानी को लेकर आयोग के सामने सुनवाई चल रही है, इसी बीच राजधानी दिल्ली में हलचलें बढ गई है. शरद पवार अचानक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर पहुंचे. राहुल गांधी भी वहां उपस्थित है. जिससे बडे राजकारण की चर्चा हो रही है. महाराष्ट्र के नेता माणिकराव ठाकरे और विधायक जीतेंद्र आव्हाड भी उपस्थित रहने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने इन मेल मुलाकात व बैठकों के कयास भी शुरु कर दिए.
इंडिया आघाडी की रणनीति बनाए जाने की चर्चा के बीच एक वरिष्ठ जानकार ने संभावना जताई है कि शरद पवार अपनी पार्टी को लेकर बडे फैसले के मूड में हैं. पवार ने गुरुवार को कहा था कि इंडिया आघाडी के घटक दलों को लोकसभा चुनाव मिलकर लडना चाहिए. विधानसभा चुनाव में चाहे तो घटक दल अलग-अलग लड सकते हैं. यह भी संभावना है कि इंडिया आघाडी की पहली जनसभा की तारीख और स्थान तय करने के लिए आज की बैठक हो. नागपुर से जनसभाओं की शुरुआत की योजना बन रही है. महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा की संभावना है.

Back to top button