अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया चोरी के बडे रैकेट का पर्दाफाश

चांदुर बाजार, ब्राम्हणवाडा थडी व शिरजगांव कस्बा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

  • २९ वाहन जब्त, डुप्लीकेट आरसी बनाकर बेचते थे वाहन

चांदुर बाजार/प्रतिनिधि दि.१८ – जिले में पिछले कुछ दिनों से दुपहिया मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं में जबर्दस्त वृध्दि हो रही थी. जिसके चलते जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस थानो को मोटर साइकिल चोरी के अपराधों का पता लगाने के निर्देश दिए है. जिसके तहत चांदुर बाजार , ब्राम्हणवाडा थडी और शिरजगांव कस्बा पुलिस की ओर से दुपहिया चोरों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया गया और दुपहिया चोरी के मामले में ७ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की २९ दुपहिया जब्त की गई. इस तरह अभी तक २० लाख ३० हजार रूपये कीमत के वाहन पुलिस ने जब्त किए है. इस दुपहिया चोरों के पास से चोरी के अन्य वाहन जब्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पुलिस के अनुसार यह वाहन चोर डुप्लीकेट आरसी बनाकर यह वाहन लोगों को बेचते थे.
जानकारी के अनुसार अचलपुर के उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में चांदुर बाजार, ब्राम्हणवाडा थडी और शिरजगांव कस्बा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर चोरी गई दुपहिया वाहनों का पता लगाने मुहीम छेडी. खुफिया जानकारी और तकनीकी जांच के आधार पर तीनों पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने सबसे पहले सोनुरी निवासी उज्वल दिलीप बोराडे (२२) को हिरासत में लिया. उसे चोरी की दुपहिया बाबत पूछताछ की गई. तब उसने चोरी की दुपहिया माधान निवासी पवन मनोहर वाहने (२५) के पास से खरीदी करने की बात कही. फिर पुलिस ने वाहने को हिरासत में लिया. तब उसने चोरी की हुई और कुछ दुपहिया पिंपरी निवासी संकेत किशोर मेश्राम (२१)व शिरजगांव बंड निवासी नौशाद अली रहमान शहा को देने की बात कही. इस तरह एक एक कर पुलिस ने समूचे गिरोह को हिरासत में लिया है. नौशाद अली ने चोरी के वाहन बेचने के लिए और दो एजेेंट नियुक्त किए थे. उस आधार पर हैदत्तपुर, वडाला निवासी देवानंद विजय नागापुरे व शिरजगांव बंड निवासी एजेंट अंसार शहा दिलबर शहा (२७) को हिरासत में लेकर उनके पास से बडी मात्रा में चोरी की दुपहिया जब्त की. इन सभी आरोपियों के पास से जानकारी ली तब चोरी की मोटर साइकिल की डुप्लीकेट आरसी बनाने का काम सर्फराज मंसूर अली शहा करता था. इस तरह पुलिस ने एक एक कर चोरी की २९ वाहनों को जब्त किया है. चोरी गई मोटर साइकिल में चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन, ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस स्टेशन, शिरजगांव कस्बा, परतवाडा, मोर्शी, शिरखेड तथा बडनेरा व अमरावती शहर के वाहनों का समावेश है. इसके अलावा यवतमाल जिले के आर्णी से चोरी गई दुपहिया का पता इस रैकेट द्वारा लगाया गया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरिबालाजी एन, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी पी.जे. अब्दागिरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील किंगे, सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक वलवी, सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज दाभाडे, सहायक पुलिस निरीक्षक नरेन्द्र पेंदोर, पुलिस उप निरीक्षक संजय शिंदे, पुलिस उप निरीक्षक राजेन्द्र टेकाडे, दादाराव पंधरे, साहेबराव राजस, रविन्द्र शिल्पी, किसन सपाटे, विनोद इंगले, मध्ाुकर भास्कर, सुरेश धाकडे, संजय मांडोकार, मालेन्द्र रोडे, नायब पुलिस सिपाही दिनेश वानखडे, कैलाश खेडकर, प्रशांत भटकर, वीरेन्द्र अमृतकर, निकेश नशीबकर, भूषण पेठे, पुरूषोत्तम माकोडे, विजय आसोलकर, महेश काले, महेन्द्र राउत, राहुल मोरे, निकेश वाघ, अंकुश अरबट, अभय हरदे, विनित क्षीरसागर आदि ने की है.

Related Articles

Back to top button