स्वास्थ्य को सहेजना सबसे बडी जिम्मेदारी
पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख का प्रतिपादन
-
संत गाडगेबाबा स्मृति सेवा पुरस्कार का हुआ वितरण
अमरावती प्रतिनिधि/दि.21 – हमारे सभी महापुरूषों व संतों ने हमेशा ही स्वच्छता व शिक्षा के साथ-साथ बेहतरीन स्वास्थ्य पर भी जोर दिया है. जिसका महत्व कोरोना काल में बडी प्रखरता के साथ महसूस हो रहा है. ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए हम अपने स्वास्थ्य को सहेजे. साथ ही शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. इस आशय का आवाहन डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति मेडिकल कालेज व अस्पताल के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख द्वारा किया गया.
स्थानीय पीडीएमसी के फिजीयालॉजी विभाग में रविवार 20 दिसंबर को संत गाडगेबाबा स्मृति राज्यस्तरीय सेवा पुरस्कार आयोजन समिती, शब्दप्रभू मासिक तथा शब्दशक्ति ग्रंथालय की ओर से संत गाडगेबाबा की 64 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर दशकपूर्ति सेवा पुरस्कार का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस कार्यक्रम का उद्घाटन निगमायुक्त प्रशांत रोडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर सीएस डॉ. श्यामसुंदर निकम, पीडीएमसी के पूर्व डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी, आयोजन समिती के अध्यक्ष दिलीप निंभोरकर, शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, नांदगांव खंडेश्वर की सीओ डॉ. मीनाक्षी यादव, किसन माखेजा प्याउ के रूपम सूर्यवंशी, सोनरूपम में व्यवस्थापक गोपाल गोसावी, आयोजन समिती के अध्यक्ष नंदलाल खत्री, सचिव गोपाल उताणे, योगिता बोंडे व मंजूषा उताणे आदि उपस्थित थे.
दीप प्रज्वलन के जरिये इस समारोह का उद्घाटन करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने इस पुरस्कार वितरण समारोह की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि, ऐसे पुरस्कारों के जरिये अच्छा काम करनेवाले लोगों को प्रोत्साहन व सराहना प्राप्त होते है. जिससे उनका उत्साह बढता है. निगमायुक्त रोडे के मुताबिक अमरावती महानगरपालिका भी संत गाडगेबाबा के विचारों पर चलते हुए अमरावती मनपा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला रही है. इस समय अन्य सभी उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
पश्चात इस समारोह में मातोश्री कमलबाई उताणे स्मृति कर्तुत्ववान महिला का पुरस्कार नागपुर की सूचना अधिकारी शैलजा वाघ दांदले को दिया गया. साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे, सीएम डॉ. श्यामसुंदर निकम, कोविड हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. रवि भूषण, पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख, पूर्व डीन डॉ. पी. आर. सोमवंशी सहित सर्वश्री डॉ. पी. आर. भिसे, डॉ. पी. आर. टेकाडे, डॉ. के. वाय. विलेकर, डॉ. ए. वी. डफले, डॉ. एस. एन. अग्रवाल, डॉ. ए. एच. रोहणकर, डॉ. ए. वी. साबू, डॉ. एन. पी. उमाले, डॉ. जी. एन. फुंडकर, डॉ. एस. के. कडू, डॉ. एस. पी. कोठारी, डॉ. एस. एस. लवाले, डॉ. पी. एस. जुनघरे, डॉ. राजेश इंगोले, डॉ. एस. आर. निर्मल, डॉ. ए. जी. बकालपांडे, डॉ. एम. डब्ल्यू. जगताप, डॉ. आर. आर. सोनी, डॉ. ए. ए. तायडे, डॉ. वी. आर. वासनिक, डॉ. एम. एम. देशमुख, डॉ. वी. ए. शेंभेकर, डॉ. जी. आर. डुबे, डॉ. एस. जी. व्यास, डॉ. पी. बी. कडू, डॉ. आर. बी. ढोरे, डॉ. राहुल खडसे, डॉ. आर. पी. वैद्य, डॉ. पी. पी. तोरकडी, डॉ. ए. के. जावरकर, डॉ. अतुल यादगीरे, डॉ. आरती वैद्य तथा डॉ. दिनेश ठाकरे को सेवा पुरस्कार से सम्मानित करते हुए शाल, श्रीफल, प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया.
इस कार्यक्रम में प्रस्तावना आयोजन समिती के अध्यक्ष नंदलाल खत्री ने रखी तथा कार्यक्रम में संचालन व आभार प्रदर्शन सचिव गोपाल उताणे ने किया. इस अवसर पर जुगलकिशोर गट्टाणी, साहेबराव घोगरे, दादासाहब टोपले, प्रा. रूपेश फसाटे, अंकुश मानकर, प्रा. गजानन सोनवने व हर्षा सगणे सहित आयोजन समिती के सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
-
डॉ. वर्धिनी कलंबे का हुए विशेष सत्कार
स्थानीय रूख्मिणी नगर परिसर निवासी विजयराव कलंबे की सुपुत्री वर्धिनी कलंबे ने वर्ष 2018 में चीन के हेनम स्थित झेनझुई युनिर्व्हसिटी से एमबीबीएस की पदवी प्राप्त की. पश्चात भारत लौटने के बाद दिसंबर 2018 में एफएमजीई (एमसीआय) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारत में डॉक्टरी की प्रैक्टिस करने का लाईसेन्स प्राप्त करते हुए उन्होंने जिला सामान्य अस्पताल में मरीजों की सेवा करनी शुरू की. साथ ही वे सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल से डिप्लोमा इन ट्रॉपिकल मेडिसीन की शिक्षा भी प्राप्त कर रही है. उनके कामों को देखते हुए समिती की ओर से डॉ. वर्धिनी कलंबे का भी विशेष रूप से सत्कार किया गया.
-
जिलाधीश नवाल का उनके कार्यालय में हुआ सत्कार
गत रोज कुछ कारणों के चलते जिलाधीश शैलेश नवाल इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये थे. ऐसे में आयोजन समिती के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार 21 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे उनके कार्यालय जाकर उन्हें संत गाडगेबाबा स्मृति राज्यस्तरीय जीवनगौरव सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर आयोजन समिती के अध्यक्ष नंदलाल खत्री व सचिव गोपाल उताणे सहित समिती पदाधिकारी उपस्थित थे. इस समय जिलाधीश नवाल ने इस पुरस्कार हेतु आयोजन समिती के प्रति आभार प्रकट किया.