अमरावतीमुख्य समाचार

सडक दुर्घटना में बाइक सवार घायल

अमरावती आते समय धनज के पास की घटना

  • अज्ञात वाहन चालक घायल को छोडकर फरार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७– कामरगांव निवासी एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से अमरावती की ओर आर रहा था. इस दौरान धनज के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने युवक की मोटरसाइकिल को कट मार दिया, जिसके कारण बुरी तरह से गिरकर युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
अनिकेत मुंडे (कामरगांव) यह सडक दुर्घटना में घायल युवक का नाम है. घायल अनिकेत के रिश्तेदारों ने दी जानकारी के अनुसार अनिकेत किसी काम से कामरगांव से अमरावती की ओर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था. इस बीच धनज गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने अनिकेत की मोटरसाइकिल को ओवरटेक करते हुए कट मारा. जिसके कारण अनिकेत मोटरसाइकिल समेत रोड पर बुरी तरह जा गिरा. इस सडक दुर्घटना में अनिकेत काफी घायल हो गया. उसे तत्काल अमरावती जिला अस्पताल लाया गया. जहां फिलहाल इलाज जारी है.

Back to top button