अमरावतीमुख्य समाचार

बाईक चोर पुलिस के हत्थे चढा

3 वाहन सहित 72 हजार का माल जप्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बढ रही बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीपी आरती सिंह के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्र के अधिकारियों ने अपने दल-बल के साथ गश्त लगाना आरंभ किया है. आज कोतवाली पुलिस ने हैदरपुरा के सरकारी अस्पताल के पास बाईक चोर को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस थाने में 17 अगस्त को नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के ग्राम दोनद निवासी आकाश दरेकर ने शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में आकाश ने बताया था कि, उसकी मोटर साईकिल नंबर एमएच 27/एएल 2158 तहसील कार्यालय गेट के सामने से अज्ञात चोर चुराकर ले गया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया था. दुपहिया चोर की तलाश पुलिस ने आरंभ कर दी थी. इस बीच आज मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने हैदरपुरा परिसर में जाकर शेख शहबाज उर्फ कालू शेख सलीम को हिरासत में लिया. उससे कडी पूछताछ करने के बाद आरोपी ने चोरी की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से मोटर साईकिल के स्पेअर पार्ट व अन्य मोटर साईकिले जप्त की. पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपी के पास से हिरोहोंडा स्प्लेंडर प्लस काले कलर की एमएच 27/एएल 2158 के खुले चेसीस नंबर एमबीएलएचए-10ईजेएचडी 47125 मूल्य 3 हजार, हिरोहोंडा स्प्लेंडर काले कलर के नंबर एमएच 27/एएल 2158 का खुला इंजिन नंबर एचए-10 ईएएचडी 47870 मूल्य 4 हजार उसी मोटर साईकिल की खुली बॉडी मूल्य 2 हजार, 2 मैकविल रिंग टायर ट्यूब, 1 बजाज कंपनी की दुपहिया नंबर एमएच 27/आर 7488, एमएच 27/एम 5190, एक मोपेड नंबर एमएच 27/टी 1703 कुल 72 हजार रूपयों का माल जप्त किया. यह कार्रवाई सीपी डॉ. आरती सिंह, डीसीपी शशिकांत सातव, राजापेठ एसीपी भारत गायकवाड, सिटी कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज, दुय्यम पुलिस निरीक्षक विवेक राउत के मार्गदर्शन में कोतवाली थाने के पुलिस कर्मी अब्दुल कलाम अब्दुल कदीर, पंकज खटे, अमोल यादव, विनोद मालवे, इमरान खान अन्वर खान ने की.

Related Articles

Back to top button