अमरावतीमुख्य समाचार

भक्तराज नरसी जी का जन्म

माहेश्वरी भवन में नानीबाई का मायरा का भव्य आरंभ

* लक्ष्मीनारायण शास्त्री की मधुर वाणी
* सरपंच कलंत्री ने किया स्वागत
अमरावती/दि.5- श्री माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत महिला मंडल व्दारा आयोजित नानाबाई का मायरा त्रिदिवसीय सुंदर, भक्तिपूर्ण कथा का मंगल प्रारंभ आज दोपहर 4 बजे बडे उत्साहपूर्ण वातावरण में धनराजलेन स्थित श्री माहेश्वरी भवन में किया गया. पूज्य कथा प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण जी शास्त्री और पोथी को ससम्मान लाया गया. महिलाओं ने नृत्य कर अपना आनंद व्यक्त किया.
पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री ने और अन्य ने पोथी और पूज्य प्रवक्ता का पूजन किया. शास्त्रीजी का स्वागत किया गया. उनसे आशीष ग्रहण करनेवालों में श्रीमती उषा विवेक रमेशचंद्र करवा, राजेंद्र निखिल गट्टाणी, पंचायत के सचिव नंदकिशोर राठी, प्रसिद्ध उद्यमी दीपक अशोक हेडा, जुगलकिशोर गट्टाणी, सुषमा कमलकिशोर मालानी का समावेश रहा.
कथा आरंभ करते हुए शास्त्रीजी ने भक्तराज नरसी मेहता के पूर्व जन्म का चरित्र सुनाया. इसी प्रकार प्रवचन के साथ भजनों की मधुर प्रस्तति भी हो रही है. भक्तराज नरसी का जन्म का प्रसंग विवेचना के साथ प्रस्तुत किया गया. महिला मंडल अध्यक्ष रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्ण राठी, सरिता सोनी, चमक अटल सहित सभी की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button