-
डीजे मालिक दीपक मेंडके फरार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले कुंभारवाडा परिसर में एक युवक को अपना जन्मदिन मनाना काफी महंगा पड गया. जोर-शोर से डीजे बजाने पर बर्थडे बॉय को जेल की हवा खानी पडी है.
मिली जानकारी के अनुसार कुंभारवाडा परिसर में रहनेवाले रोहित अरुण थोरात (25) का 31 अगस्त को जन्मदिन था. जन्मदिन होने की वजह से उसने घर पर डीजे लगाया था. रात 10 बजे तक ही डीजे बजाने की अनुमति थी. बावजूद इसके रोहित ने जोर-जोर से डीजे बजाना जारी रखा. जिसके चलते थोरात परिवार के आसपडोेस में रहने वाले लोगों की नींद खराब हो रही थी. जिसके बाद पडोसियों ने राजापेठ पुलिस को सूचना दी राजापेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे अपने दल-बल के साथ कुंभारवाडा परिसर पहुंचे और डीजे बंद करवाया. इसके बाद पुलिस लौट आयी. पुलिस के वापस लौटते ही रोहित थोरात ने फिर से डीजे बजाना शुरु किया इसके बाद पडोसियों ने पुन: राजापेठ पुलिस थाने को सूचना दी पुलिस फिर कुंभारवाडा परिसर पहुंची और रोहित थोरात को हिरासत में लेकर डीजे भी जब्त किया. इस समय पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए डीेजे मालिक दीपक मेंडके फरार हो गया. राजापेठ पुलिस ने रोहित थोरात को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे एमसीआर में भेज दिया. जिसके चलते रोहित को अपना जन्मदिन जेल की सलाखों के पीछे मनना पडा. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे के नेतृत्व में राजापेठ पुलिस ने की.