महाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘हिंदूहृदयसम्राट’ को लेकर भिडे भाजपा व ठाकरे गुट

मुंबई दि.24 – राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार हेतु राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विगत 23 नवंबर को राजस्थान के दौरे पर थे. जहां पर हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बैनर व पोस्टर पर सीएम एकनाथ शिंदे का उल्लेख ‘हिंदूहृदयसम्राट’ के तौर पर किया गया था. जिसे लेकर राज्य में इस समय भाजपा और ठाकरे गुट के बीच जमकर तनातनी चल रही है. ठाकरे गुट की ओर से इस विषय को लेकर कहा गया कि, पार्टी चुराई, नाम चुराया, बाप चुराने का प्रयास किया और अब उपाधि भी चुराई जा रही है. दुनिया में केवल दिवंगत बालासाहब ठाकरे ही हिंदूहृदयसम्राट हुए है. उनके बाद इस उपाधि पर किसी का हक नहीं. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा की ओर से मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि, एकनाथ शिंदे ने अपने जान की बाजी लगाकर दिवंगत बालासाहब ठाकरे के विचारों की रक्षा करने हेतु इतना बडा कदम उठाया, तो कार्यकर्ताओं को वे हिंदुत्व की आवाज महसूस हो रहे है और कार्यकर्ताओं ने उत्साह में आकर बैनर, पोस्टर पर उनका उल्लेख हिंदूहृदयसम्राट के तौर पर किया है. जिसे लेकर वे वजह हंगामा मचाने की जरुरत नहीं है. वहीं इस विषय को लेकर अब जल्द ही आरोप-प्रत्यारोप शुरु होने की संभावना दिखाई दे रही है.

Back to top button