अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा ने बांटी फटी-पुरानी साडियां

सेवा समर्पण सप्ताह के नाम पर किया अपमान

  • हैदरपुरा दवाखाने की आशा वर्करों ने लगाया आरोप

  • कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष अ. रफीक से की शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – गत रोज भारतीय जनता पार्टी की शहर ईकाई द्वारा सातूर्णा परिसर स्थित जय भारत मंगल कार्यालय में सेवा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कोविड काल के दौरान समर्पित भाव से काम करनेवाली आशा वर्करों को साडियां देकर सम्मानित किया गया. किंतु इस आयोजन के दौरान आशा वर्करों को दाग लगी हुई फटी-पुरानी साडियां दी गई है. इस आशय का आरोप मनपा के हैदरपुरा स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र की आशा वर्करों द्वारा लगाया गया है. साथ ही उन्होंने इस बारे में कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष अ. रफीक उर्फ रफ्फु पत्रकार के पास शिकायत भी दर्ज करायी है.
हैदरपुरा स्थित मनपा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा वर्करों द्वारा पूर्व पार्षद अ. रफीक के पास दी गई शिकायत में बताया गया कि, गत रोज भाजपा द्वारा शहर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आशा वर्करों को सम्मानित करने के लिए जय भारत मंगल कार्यालय में बुलाया गया था. जहां पर करीब 260 आशा वर्करों को साडियां भेंट करते हुए सम्मानित किया गया. किंतु वहां से घर वापिस लौटने पर जब आशावर्करों ने भेंट स्वरूप मिली साडियां देखी, तो पैकेट में से दाग लगी हुई फटी-पुरानी साडियां निकली. इसके बाद कई आशा वर्करों ने आपस में एक-दूसरे से संपर्क करते हुए साडियों के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि, लगभग सभी आशा वर्करों को दाग लगी हुई साडियां ही दी गई है. जिसके बाद हैदरपुरा स्वास्थ्य केंद्र की 20 आशा वर्कर अपनी शिकायतें लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष अ. रफीक के यहां पहुंची और उन्हें पूरा वाकया सुनाया.
शिकायत करनेवाली आशा वर्करों में हुसेना बानो, फैमिदा बानो, शबाना परवीन, रूबिना परवीन, फरीदा बेग, रूबिना अंजूम, फरहीन खान, फरीदा बेग, अंजमनिसा, शाहिस्ता शेख, मिना वगारे, ज्योत्सना सिनकर, उमा पंचवटे, माया करूले, ज्योत्सना तसरे, कविता बेलसरे, गायत्री बेलसरे, वैशाली राउत, प्रियंका अनासाने, विद्या पारे व अश्विनी ठोकर आदि का समावेश है. जिन्होंने भेंट में मिली साडियां वापिस देते हुए इस सम्मान को अपना अपमान बताया.

  • आयोजन में शामिल थे भाजपा के वरिष्ठ नेता

यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सेवा समर्पण सप्ताह अंतर्गत आयोजीत किये गये इस सप्ताह समारोह में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य डॉ. रामदास आंबटकर, अमरावती के पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील, महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, भाजयुमो शहराध्यक्ष व पार्षद प्रणीत सोनी सहित भाजपा के अनेकों प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे. इसके बावजूद इस तरह की गलती व कोताही होने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

  • ऐसी गलती होने की गुंजाईश ही नहीं, फिर भी नई कोरी साडियां बदलकर भी देंगे

वहीं इस संदर्भ में भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर से जानकारी एवं प्रतिक्रिया हेतु संपर्क किये जाने पर पहले तो वे खुद यह खबर सुनकर चौंक गये. साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसी गलती होने की कोई संभावना या गुंजाईश ही नहीं है. सभी आशा वर्करों के लिए प्रतिष्ठित दुकान से नई व कोरी साडियां खरीदी गई. ऐसे में किसी को भी दाग लगी हुई फटी-पुरानी साडियां देने का सवाल ही नहीं उठता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यदि इसके बावजूद आशा वर्करों को दाग लगी हुई फटी साडियां देने में आयी है, तो सभी आशा वर्करों को उसके बदले नई साडियां दी जायेगी. अत: जिन-जिन आशा वर्करों को फटी हुई साडियां मिली है, वे शहर भाजपा कार्यालय में संपर्क करे. साथ ही सभी आशा वर्करों से भाजपा पदाधिकारियों द्वारा संपर्क करते हुए इस बारे में जानकारी ली जायेगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, जिन आशा वर्करों को भेंट में दी गई साडियां फटी निकली है, उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत महापौर चेतन गावंडे अथवा शहर भाजपा कार्यालय को देनी चाहिए थी. किंतु ऐसा न होते हुए भाजपा द्वारा दी गई साडियों की शिकायत कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के पास की गई. जिसका सीधा मतलब है कि, कुछ लोगों द्वारा आशा वर्करों को बरगलाकर इसमें अपनी राजनीति की जा रही है. जबकि सेवा समर्पण का आयोजन बेहद अच्छी भावना से किया गया था. अत: इसमें भी राजनीति करनेवालों का हम निषेध करते है.

Related Articles

Back to top button