अमरावतीमुख्य समाचार

ओबीसी आरक्षण के मसले पर भाजपा हुई उग्र

शहर में जगह-जगह पर हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन

  • जिलाधीश को सौंपा गया निवेदन

  • 6 जिलों के उपचुनाव स्थगित करने की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा बरती गई लापरवाही की वजह से राज्य के 6 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिती के उपचुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना लेने की नौबत आन पडी है. यह सीधे-सीधे ओबीसी समाज के साथ अन्याय है. ऐसे में इस उपचुनाव को ओबीसी आरक्षण का मसला निपटने तक स्थगित किया जाये. इस आशय की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर में अलग-अलग जगहों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन करने के साथ-साथ जिलाधीश कार्यालय पर धरना आंदोलन किया गया और जिलाधीश के जरिये राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, राज्य की सत्ता में रहते समय भारतीय जनता पार्टी ने ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण देने की पहल की थी. किंतु पश्चात सत्ता में आयी महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना, कांग्रेस व राकांपा ने इस बेहद महत्वपूर्ण विषय में हद दर्जे तक लापरवाही की और सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने हेतु वकील तक नियुक्त नहीं किया गया. जिसकी वजह से ओबीसी आरक्षण अधर में लटक गया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा ओबीसी समाज का इम्पिरिकल डेटा संकलित और प्रस्तुत करने में भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही. जिसकी वजह से ओबीसी आरक्षण के बिना राज्य के स्थानीय निकायों में चुनाव करवाये जाने की नौबत आन पडी है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, जब तक ओबीसी आरक्षण का मामला हल नहीं हो जाता, तब तक स्थानीय निकायों के चुनाव को स्थगित ही रखा जाये.
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित योगेश वानखडे, विवेक चुटके, रोशन साहू, अक्षय गोहाड व संदीप अंबुलकर आदि उपस्थित थे.

  • राजकमल चौक पर हुआ जबर्दस्त प्रदर्शन

– सातों मंडलों में किया गया आंदोलन
भाजपा के अंबा मंडल द्वारा राजकमल चौक पर शहराध्यक्ष किरण पातुरकर तथा पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे के नेतृत्व में सरकार विरोधी आंदोलन किया गया. इस समय पार्षद गंगा खारकर, अजय सारस्कर, विवेक कलोती, प्रणित सोनी, प्रा. रविंद्र खांडेकर, योगेश वानखडे, तुषार वानखडे, राजेश गोयनका, अतुल तीरथकर, भारत चिखलकर, श्रध्दा गहलोत, अमोल गाडगे, उन्नती शालीग्राम, निकेश उंबरकर, उज्वला इंगोले, रश्मी नावंदर, अमोल थोरात, पवन अकोलकर सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों निषेध फलक लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
इसके अलावा स्वामी विवेकानंद मंडल द्वारा सायन्सकोर चौक पर पार्षद नूतन भुजाडे, अनिता राज व जयश्री डहाके, राजेंद्र मेटे, निलेश शिरभाते, संदीप अंबाडकर, श्याम साहू, साक्षी यादव, प्रकाश ढोपे, रूपेश दुबे, बरखा भोजे व सचिन डाके द्वारा ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शन किया गया.
इसके अलावा विद्यापीठ मंडल अंतर्गत यशोदानगर, साई मंडल अंतर्गत नवाथे प्लॉट, बडनेरा मंडल अंतर्गत नई बस्ती के जयस्तंभ चौक तथा कॉटन मार्केट मंडल अंतर्गत विलास नगर चौक में भाजपाईयों द्वारा जमकर निषेध प्रदर्शन किया गया.

  • गाडगेबाबा मंदिर के सामने जमकर लगे सरकार विरोधी नारे

वहीं गाडगेनगर समाधि मंदिर के सामने गाडगेबाबा मंडल की ओर से पार्षद सुरेखा लुंगारे, भाजपा महामंत्री गजानन देशमुख, भाजपा शहर उपाध्यक्ष रिता मोकलकर, धीरज बारबुध्दे व सागर महाले, ऋत्विक कालबांडे, वंदना मडगे, सागर महल्ले, दिव्या डुकरे, सविता ठाकरे, वृषाली आरोकार, माला दलवी, स्मिता डहाके, वर्षा तायडे, स्वराजंली उघडे, अथर्व काले, समर्थ धर्माले, संकेत पेठे, विभांशू बेलसरे, प्रथमेश गुल्हाने, अजय तायडे व विशाल ढोके द्वारा आंदोलन किया गया.

Related Articles

Back to top button