नागपुर में सीएम आवास के सामने भाजपा ने मनायी काली दिवाली
‘रामगिरी’ के सामने रामगिरी के समक्ष हुआ जबर्दस्त आंदोलन
नागपुर/दि.3- मुख्यमंत्री के नागपुर स्थित सरकारी निवास स्थान ‘रामगिरी’ के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन करते हुए काली दिवाली मनायी गई और किसानों को जल्द से जल्द नुकसान भरपाई मुआवजा दिये जाने मांग की गई. राज्य के पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा किसान आघाडी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे तथा पूर्व उर्जा मंत्री व भाजपा के प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में आंदोलन करने हेतु पहुंचे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित किसानों को पुलिस ने रामगिरी बंगले पर पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया.
इस समय भाजपा नेताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि, महाविकास आघाडी सरकार के लचर कामकाज की वजह से राज्य के हजारों किसान परिवारों के घरों में दीपावली के समय अंधेरा पसरा पडा है. एक और तो किसानों को बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला. वहीं दूसरी ओर बकाया विद्युत बिलों की वजह को आगे करते हुए सरकार द्वारा किसानों सहित आम नागरिकों के विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे है और यह कार्रवाई जानबूझकर ऐन दिपावली पर्व से पहले की जा रही है. जबकि राज्य में फडणवीस सरकार रहते समय पांच वर्ष के दौरान एक भी किसान का बिजली कनेक्शन नहीं काटा गया.