-
लोकनिर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट कर जांच की मांग की
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – अमरावती शहर शिवसेना ने मनपा में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता का दुरुपयोग कर करोडो रुपयों का भ्रष्टाचार करने का आरोप किया है. शिवसेना के सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, पार्षद ललित झंझाड व तहसील प्रमुख आशिष धर्माले ने राज्य के नगर विकास व सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट कर इन भ्रष्टाचार की जांच करने की मांग की है.
लोकनिर्माण मंत्री शिंदे को सौंपे निवेदन में शिवसेना ने कहा कि अमरावती मनपा में अधिकारियों से मिलीभगत कर सत्तारुढ भाजपा ने भ्रष्टाचार किया है. पिछले 4 वर्ष से अमरावती मनपा में भाजपा की सत्ता है. इस सत्ता का दुरुपयोग कर करोडों रुपयों का भ्रष्टाचार करने की बात सामने आ रही है. मल्टी युटीलिटी वैन का खरीदी घोटाला, शौचालय घोटाला इन दोनों घोटालों की जांच काफी धिमी गति से शुरु है. इसमें के दोषियों पर कोई भी कार्रवाई होते नहीं दिखाई देती. इसमें अनेक अधिकारी व पदाधिकारी दोषी है. इसपर अनेक समाचार पत्रों में तथा सभागृह में चर्चा हो चुकी है. जिससे जनता की नजरे इस घोटाले की ओर लगी है. इस घोटाले की जांच को गति देकर संबंधित दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग शिवसेना ने की है. जिससे की अमरावती मनपा की सत्ता में भाजपा का सही चेहरा सामने आयेगा, इस तरह की मांग अमरावती शिवसेना के सहसंपर्क प्रमुख प्रवीण हरमकर, जिला प्रमुख श्याम देशमुख, पार्षद ललित झंझाड व तहसील प्रमुख आशिष धर्माले ने की है.