अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा ने की थानेदार चोरमले को निलंबीत करने की मांग

भाजपा पदाधिकारियों पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप

  • पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१५ – विगत दिनों पंचवटी चौक पर एमपीएससी की परीक्षा रद्द होने के चलते संतप्त होकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों पर गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले ने अमानवीय लाठीचार्ज किया. साथ ही हालात को संभालने और विद्यार्थियों को छुडाने के लिए मौके पर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे के साथ भी अपमानास्पद व्यवहार किया गया. इसके अलावा मौके पर पुलिस की सहायता कर रहे पार्षद प्रणित सोनी, जिप सदस्य प्रवीण तायडे व बादल कुलकर्णी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे के खिलाफ दो दिन बाद विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. जबकि निवेदिता चौधरी मौके पर मौजूद भी नहीं थी. ऐसे में साफ है कि, गाडगेनगर थाना पुलिस द्वारा जानबूझकर बदले की भावना के तहत भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस आशय का आरोप भाजपा शहर व जिला कार्यकारिणी द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपे गये निवेदन में लगाया गया है.
इस ज्ञापन में गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले को निलंबित किये जाने की मांग करते हुए कहा गया कि, गाडगेनगर थाना पुलिस किसी राजनीतिक दबाव के तहत काम कर रही है, लेकिन विद्यार्थियों के मामले को लेकर किसी भी तरह के दबावतंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
ज्ञापन सौंपते समय महापौर चेतन गावंडे, स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे, महामंत्री गजानन देशमुख, महासचिव मंगेश खोंडे, उपाध्यक्ष राजेश आखेगांवकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. रविंद्र खांडेकर, अध्यापक आघाडी अध्यक्ष निलेश काजे, पार्षद प्रणित सोनी, पूर्व पार्षद गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Back to top button