अमरावतीमुख्य समाचार

महायुति पर आरोप का भाजपा ने किया निषेध

शहर अध्यक्ष पोटे के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी

* मामला ठेका पद्धति भर्ती का
अमरावती/दि.21– भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिपक्षी कांग्रेस और अन्य दलों से बाजी मारते हुए सरकारी विभागों में ठेका आधार पर भर्ती रद्द करने का श्रेय लेने का प्रयास हाथोंहाथ शुरु कर दिया. भाजपा के नेता तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को ही संकेत दे दिए थे. इसलिए महायुति सरकार पर ठेका पद्धति से भर्ती का आरोप करने तोहमत लगाने का भाजपा ने आज शहर अध्यक्ष तथा विधायक प्रवीण पोटे की अगुआई में जोरदार निषेध किया गया. सुबह 9 बजे ही पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय पहुंच गए थे. बडी संख्या में पदाधिकारी इस निषेध आंदोलन में सहभागी हुए थे. आघाडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. गौरतलब है कि महायुति सरकार ने तत्कालीन पृथ्वीराज चव्हाण शासन के काल से चली आ रही ठेका पद्धति को शुक्रवार को विशेष आदेश जारी कर निरस्त कर दिया. पूरे प्रदेश में युवाओं ने ठेके पर सरकारी काम का निषेध कर बडे-बडे मोर्चे निकाले थे.
भाजपा के निषेध आंदोलन में सर्वश्री सुनील काले, कौशिक अग्रवाल, चेतन गावंडे, तुषार भारतीय, सुरेखा लुंगारे, निवेदिता चौधरी, राधा कुरील, जयंत डेहनकर, सतीश करेसिया, लता देशमुख सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, राजकमल चौक के सीताराम मार्केट के चबूतरे पर एकट्ठा हुए थे. आघाडी नेताओं के पोस्टर पर चप्पलें भी मारी गई.

Related Articles

Back to top button