अमरावतीमुख्य समाचार

ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण वापस पाने हेतु भाजपा ने किया चक्काजाम

तिवसा से हुई आंदोलन की शुरआत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – महाविकास आघाड़ी सरकार की गलत कार्यप्रणाली के चलते ओबीसी समाज का आरक्षण रद्द हुआ है. यह राजनीतिक आरक्षण वापस पाने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व मेंं शनिवार को चक्काजाम आंदोलन किया गया. तिवसा से इस आंदोलन की शुरुआत की गई.
इस समय जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई जारी रहते समय महाविकास आघाड़ी सरकार ने अपनी ही भूमिका कानूनी रुप से उचित तरीके से प्रस्तुत नहीं की. निर्धारित तिथि पर वकील भी मौजूद नहीं थे. ओबीसी आरक्षण रद्द होने के लिए भंडारा व वाशिम के कांग्रेस पदाधिकारी ही जिम्मेदार है. ये ही पदाधिकारी सर्वोच्च न्यायालय में पक्षकार है. राज्य में पिछड़ावर्गिय आयोग स्थापित नहीं किया गया है. इमपरिकल डेटा न्यायालय व्दारा मांगे जाने पर वह नहीं दिया गया. इसलिए ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण समाप्त हुआ है. यदि आज भी उचित तरीके से प्रयास किया जाता है तो फिर से राजनीतिक आरक्षण मिल सकता है. लेकिन महाविकास आघाड़ी सरकार को प्रामाणिक रुप से प्रयास नहीं करने है. लेकिन भाजपा राजनीतिक आरक्षण लेकर ही रहेगी.
इस चक्काजाम आंदोलन में तिवसा तहसील के भाजपाध्यक्ष निलेश श्रीखंडे,शंतनु देशमुख,मिलिंद देशमुख सहित अन्य कार्यकर्ता सहभागी हुए.

 

  • राष्ट्रीय महामार्ग पर डेढ़ घंटा किया चक्काजाम

स्थानीय स्वराज संस्था से ओबीसी का आरक्षण रद्द किये जाने के बाद शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महामार्ग पर डेढ़ घंटा चक्काजाम आंदोलन किया. इस समय महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और महाविकास आघाड़ी सरकार का विरोध जताया. इस समय महामार्ग का यातायात डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा. पुलिस ने आंदोलनकारियों को महामार्ग से हटने की याचना की, लेकिन आंदोलनकारी डटे रहे. जिसके बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को जबरन पुलिस वाहन में बिठाकर थाने में लाया. भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के मार्गदर्शन में यह आंदोलन किया गया. वहीं नांदगांव पेठ बस स्टॉप पर भाजपा जिला मंत्री प्रशांत शेगोकार, विशाल केचे, सत्यजीत राठौड़, राजू चिरडे के नेतृत्व में ठिया आंदोलन किया गया. आंदोलन में गजानन डहाके, दीपक घोगरे, सुनील बिजवे, अक्षय कव्हाने, उदय देउलकर, संजय धनसुईकर, राजू वानखडे, मंगेश आवारे, रमेश दिवे, सचिन मोहोकार, रोशन पुनिया, सचिन भाकरे, अतुल बनसोड, प्रल्हाद पटके, विलास हलवे, नितिन वैष्णव, चंद्रशेखर सुंदरकर, अनंता खरुले, गोपाल पोकले, उमेश डोइफोड़े, संजय पकड़े, निलेश रघुवंशी, गजानन राणे, अजय गोरले सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया.

 

  • नांदगांव में किया गया चक्काजाम

ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण दिलवाने की मांग को लेकर नांदगांव खंडेश्वर में भाजपा की ओर से अमरावती-यवतमाल राज्यमार्ग पर भाजपा जिला महासचिव राजेश पाठक व जिला उपाध्यक्ष हरिचंद्र खंडालकर के नेतृत्व में रास्ता रोको आंदोलन किया गया. आंदोलन में राजेश पाठक, हरिचंद्र खंडालकर, रवि मुंदे, प्रशांत वैद्य,घनशाम सारडा,दीपक तिखिले,दीपक पुसदकर, पांडुरंग काकडे, अजगर पठान,महेश कडू,पंकज मेटे,निकेत ठाकरे,दिनेश धवस,नवल खिची,वैभव केने,अविनाश ब्राह्मणवाडे,भाऊराव भारसाकले, सुरेश गंजीवाले, सुभाष मुले, गणेश माटोडे,ऋषिकेश ढेपे, रुपाली नाकाडे, वनिता गादे, मोनाली बाबुलकर, अनिता तिखिले, वर्षा काले, जितेन्द्र शिंदे सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

  • चांदूर रेल्वे में विधायक अडसड के नेतृत्व में चक्काजाम

चांदूर रेल्वे शहर के स्मशान भूमि चौक के पास भाजपा विधायक प्रताप अडसड के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं व्दारा महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए चक्काजाम आंदोलन किया. बता दें कि महाविकास आघाड़ी सरकार की गलत नीति के चलते ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण रद्द हुआ है. जिसके खिलाफ आंदोलन किया गया. आंदोलनकारियों में भाजपा तहसील अध्यक्ष संजय पुनसे, बंडू भूते,रवि उपाध्याय,प्रसन्ना पाटील,गुड्डू बजाज,सचिन जयस्वाल,संदीप सोलंके,विलास तांडेकर,अजय हजारे,अमोल देशमुख, पप्पू गुल्हाने, छोटू देशमुुख, सरिता देशमुख, अर्चना जगताप, सुषमा खंडार, राजू चर्जन आदि का समावेश रहा.

 

  • देवगांव में किया गया चक्काजाम

ओबीसी आरक्षण वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा की ओर से देवगांव में रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस आंदोलन का नेतृत्व विधायक प्रताप अडसड ने किया. रास्ता रोको आंदोलन के चलते नागपुर-औरंगाबाद एक्सप्रेस-वे का यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ. आंदोलन स्थल से डेढ़ से दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. इस आंदोलन में भाजपा तहसील अध्यक्ष बालासाहब शिरपुरकर, महिला आघाड़ी जिला उपाध्यक्ष उषा तिनखेडे, डॉ.सुनील साकुरे,नितिन मेंढुले,रवि ठाकरे,सुनील जावरकर,मनोज डहाके, विशाल जयस्वाल,रवि जिचकार,बबलू बिरे,अनुराग मुले,अशोक डावकार, दिलीप पवार, अशोक पांडे, किरण निस्ताने, अखिलेश पोड,नरेन्द्र रामावत,राजकुमार केला,नलिनी मेश्राम, विनोद धुवे, पदमाकर पाटील,गिरीश भूतड़ा,सीमा देवतले, दिपाली मानकर, रत्नमाला पोड, अर्चना ठाकरे, अर्चना गोडबोले, शेख कय्युम,शेख फारुख, सचिन ढोले, श्याम घाटे, रामप्रसाद चन्नव आदि शामिल हुए.

 

  • चांदूर बाजार में भी किया गया आंदोलन

राजनीतिक क्षेत्र का ओबीसी आरक्षण रद्द किये जाने के बाद भाजपा की ओर से चांदूरबाजार शहर के जयस्तंभ चौक पर चक्काजाम आंदोलन किया गया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस समय तकरीबन एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा. आंदोलन में भाजपा महासचिव प्रवीण तायडे, प्रमोद कोरडे, मनोहर सुने, मुरली माकोडे, गोपाल तिरमारे, मिलिंद चुके, अनंता भारतीय, आशीष कोरडे, आनंद अहिर, सुखदेव पवार, गजानन राऊत, अमोल दिवधोंडे, संजय थेलकर, विजू पाथरे, प्रदीप धवले, अशोक याऊल, बंडू अर्डक, नितिन टाकरखेडे, प्रदीप पंडागडे, प्रणित खवले, जगदीश पेठे, सचिन बोबडे, राहुल नवुलकर, सुश्रृत सोनार, जयश्री पंडागडे, अर्चना रुईकर, माधुरी साबले, राम यावले, प्रतिक सावरकर, एकनाथ राऊत, अभिजीत ठाकरे,पवन लाडवीकर, चेतन रामेकर,राज चव्हाण,अमन सोलंके,आकाश सूर्यवंशी, साहेबराव आसावरी, मोहन नांदणे, अक्षय लडके, अजय शिवणकर, अतुल दारोकार,मोंटू दाभाडे,मयूर खापरे,अक्षय रडके,राजेश जावरकर, प्रतिक भुसारी, कुलदीप सावरकर,वैभव पवार सहित अन्य शामिल हुए. इस दौरान थानेदार सुनील किनगे के नेतृत्व में एपीआय नरेन्द्र पिंगुर, दिलीप नांदुरकर सहित पुलिस का कड़ा बंदोबस्त लगाया गया था.

Related Articles

Back to top button