महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा में नहीं होता महिलाओं का सम्मान

खुद भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे ने लगाया पार्टी पर आरोप

  • नवी मुंबई में पार्टी को जबर्दस्त झटका लगना तय

नवी मुंबई/दि.४ – राज्य में महानगरपालिका व जिला परिषद सहित स्थानीय निकाय के चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों द्वारा जमकर तैयारियां की जा रही है और महाविकास आघाडी को पटखनी देने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. किंतु इसी बीच नवी मुंबई में भाजपा के भीतर चल रहा अंतर्गत विवाद सामने आया है और पार्टी के कुछ विधायक पार्टी को लेकर नाराज चल रहे है. ऐसी जानकारी सामने आयी है. जिससे काफी हद तक खलबली व्याप्त है. नवी मुंबई की भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे ने आज साफ शब्दों में आरोप लगाया कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान नहीं होता. राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में यह आरोप लगाने के साथ ही विधायक मंदा म्हात्रे ने कहा कि वे दो बार विधानसभा का चुनाव जीती है. इसके बावजूद पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी की गई. इसी वजह से वे वर्ष २०१९ का चुनाव निर्दलीय लडनेवाली थी और चूकि उनका काम काफी अच्छा है. इस वजह से वह २०१९ में चुनाव जीत पायी.
उल्लेखनीय है कि नवी मुंबई में मंदा म्हात्रे का अच्छा खांसा राजनीतिक वजन है. उनका समर्थक वर्ग भी काफी बड़ा है. ऐसे में यदि आगामी चुनाव में मंदा म्हात्रे ने कोई अलग अथवा पार्टी विरोधी भूमिका अपनाई और इसकी वजह से भाजपा को सीधे तौर पर धक्का लगना तय है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प है कि भाजपा नेताओं द्वारा विधायक मंदा म्हात्रे की नाराजगी को दूर करने हेतु कौन से कदम उठाए जाते है. बता दे कि महिला व बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर के सामने अपनी अवेहलना का दर्द उजागर करने के साथ ही विधायक मंदा म्हात्रे ने कहा कि वे किसी से घबराती नहीं है और यदि मैं अगले चुनाव में भाजपा द्वारा उम्मीदवारी नहीं दी जाती है तो भी वे अपने दम पर चुनाव लडने के लिए अभी से तैयार है और उन्हें पूरा भरोसा है कि अन्य राजनीतिक दल उनकी मदद करेंगे.

Back to top button