नागपुर/दि.14– कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया है. किसानों का बेमौसम बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ, उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया. सरकारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है. सरकारी कर्मचारी, नर्सेस हडताल पर है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को कुछ लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कब जवाब देंगे?
पटोले ने पुणे लोकसभा उपचुनाव के विषय में कहा कि आयोग केंद्र सरकार के दवाब में काम कर रहा है. किसी जनप्रतिनिधि का निधन होने पर वहां उपचुनाव कराया जाता है. किंतु मोदी सरकार के दबाव में आयोग ने निर्णय नहीं किया. आयोग को कोर्ट ने फटकार भी लगाई है. यहां मीडिया से बातचीत में पटोले ने सरकार के फेल होने का इल्जाम लगाया.