शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के लिए भाजपा ने निकाली बाइक रैली
-
अमरावती के महाविद्यालय को नहीं दिया सरकार ने निधि
-
जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – अमरावती में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय होना ही चाहिए, यह पिछले 35 वर्ष का सपना है. इन सपनों की पूर्तता के लिए भाजपा व एमआईडीसी एसोसिएशन के किरण पातुरकर ने पुढाकार लेकर एक सर्वदलिय कृति समिति स्थापित की. इस कृति समिति को भाजपा ने अपना पूरा समर्थन घोषित किया था, लेकिन वर्तमान में अमरावती के शासकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम ठंडे बस्ते में पडा है. इसके लिए आज भाजपा व युवा मोर्चा की ओर से शहर के व्यापार पेठ में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. शहर के मुख्य मार्गों से यह रैली निकली. भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, पूर्व मंत्री अनिल बोंडे, पूर्व विधायक सुनील देशमुख, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, विधायक प्रताप अडसड, रविंद्र खांडेकर, जयंत डेहनकर, पार्षद प्रणित सोनी, मंगेश खोंडे आदि के नेतृत्व में यह मोटरसाइकिल रैली निकाली गई और बाद में इर्विन चौक स्थित डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले को माल्यार्पण कर रैली का समापन किया गया. पश्चात एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का निवेदन सौंपा.
डॉ.अनिल बोंडे जब अमरावती के पालकमंत्री थे, इस विषय के लिए अनेकों बैठके हुई और उनके कहने पर ही और कृति समिति के लगातार प्रयासों से 27 एकड जगह वैद्यकीय विभाग को हस्तांतरित की गई. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते आगामी कार्रवाई नहीं हो पायी. महाविकास आघाडी की सत्ता स्थापन होने के बाद बजट में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अमरावती में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय देंगे, ऐसी घोषणा की थी किंतु पिछले एक वर्ष में इन बातों पर कोई भी कृति महाविकास आघाडी सरकार ने नहीं की. अमरावती के शासकीय मेडिकल कॉलेज मंजूरी के लिए जिन मुद्दों की पूर्तता करना आवश्यक है उन सभी मुद्दों की पूर्तता हुई फिर भी पिछले दो महिने से आघाडी सरकार ने कोकण के सिंध्ाुदूर्ग, पश्चिम महाराष्ट्र के सातारा और मराठवाडा के उस्मानाबाद जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय को मान्यता देकर निधि मंजूर किया और अमरावती के शासकीय मेडिकल कॉलेज को मात्र ठंडे बस्ते में डाला.