अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

गोलीबारी में भाजपा नेता की पत्नी की मौत

राजूरा की घटना, कोयला तस्करी के चलते हुई वारदात

* कोयला व्यापारी पर चलाई गई थी गोली, निशाना चुकने से महिला को लगी
चंद्रपुर/दि.24 – यहां से पास ही स्थित चंद्रपुर शहर के सोमनाथपुर वार्ड में रहने वाले भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सचिन डोहे के घर पर रविवार की रात 8.15 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति ने गोलीबारी की. जिसके चलते गोली लगने की वजह से सचिन डोहे की पत्नी पूर्वाशा डोहे (27) की मौत हो गई. वहीं डोहे के पडौस में रहने वाले कोयला व्यापारी लल्ली शेरगिल इस गोलीबारी में घायल हो गए.
पता चला है कि, लल्ली शेरगिल के साथ रहने वाली रंजिश के चलते कुछ लोगों ने शेरगिल पर गोलियां चलाई थी और लल्ली शेरगिल अपनी जान बचाने के लिए सचिन डोहे के घर की ओर छिपने हेतु भाग रहे थे. इस समय पूर्वाशा डोहे अचानक ही अपने घर से निकलकर आंगण में आयी. जिनके सीने पर गोली लगी. वहीं जान बचाने के लिए भाग रहे लल्ली शेरगिल की पीठ पर गोली लगी. ऐसे में दोनों ही घायल होकर मौके पर गिर पडे. इसी समय गोलीबारी की आवाज सुनकर घर में मौजूद डोहे परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोगबाग घर से बाहर निकल आए. जिन्हें देखकर हमलावर भाग निकले. पश्चात दोनों घायलों को राजूरा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने पूर्वाशा डोहे को मृत घोषित किया. वहीं गंभीर रुप से घायल लल्ली शेरगिल को इलाज हेतु चंद्रपुर के जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. इस घटना के समय भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सचिन डोहे अपने चाचा व पूर्व पार्षद राजेंद्र डोहे के साथ किसी काम से कहीं बाहर गए हुए थे. इस घटना के चलते राजूरा शहर सहित समूचे चंद्रपुर जिले में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही कोयले के व्यवसाय में चलने वाली जानलेवा प्रतिस्पर्धा भी इस जरिए उजागर हुई है.

Related Articles

Back to top button