महावितरण के खिलाफ भाजपा ने किया ताला ठोको आंदोलन
विद्युत बिल माफी को लेकर शहर में सात स्थानोें पर प्रदर्शन
-
विद्युत कार्यालयों को ताला ठोककर की गई सरकार के खिलाफ नारेबाजी
-
सरकार पर लगाया बिजली उपभोक्ताओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में वृध्दि की गई और नागरिकों को अनाप-शनाप राशि के विद्युत बिल भेजे गये. साथ ही विद्युत बिलों में माफी व सहूलियत देने का वादा करने के बाद सरकार अपने बयान से पलट गयी और इन दिनोें लोगों के साथ विद्युत बिलोें की वसूली करने हेतु सख्ती की जा रही है. जिसके तहत लोगों को विद्युत कनेक्शन काटने की नोटीस दी जा रही है. यह सीधे-सीधे पहले ही कोरोना की वजह से मुसिबत में फंसे लोगों को और अधिक दिक्कतों में धकेलने तथा उनकी परेशानियों को बढाने की तरह है. इस आशय का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमरावती शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित महावितरण के 7 शाखा कार्यालयोें में जाकर ताला ठोको आंदोलन किया गया. साथ ही महावितरण सहित राज्य सरकार की नीतियों का जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध भी किया गया.
-
जिलाधीश कार्यालय
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के सामने स्थित महावितरण के शाखा कार्यालय के समक्ष पूर्व पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अगुआई में ताला ठोको आंदोलन किया गया. यहां पर पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने बिजली बिलों के मामलों में सरकारी नीतियोें का विरोध करते हुए कहा कि, राज्य के उर्जामंत्री नितीन राउत ने कोरोना काल के दौरान जारी हुए विद्युत बिलों में सहूलियत देने और 100 यूनिट तक की बिजली बिल को माफ करने की बात कही थी, लेकिन बाद में वे अपने बयान से पलट गये. वहीं अब राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों की वसूली हेतु सख्ती की जा रही है और लोों को विद्युत कनेक्शन काटने की नोटीस दी जा रही है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
इस समय पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील व भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर सहित पूर्व स्थायी सभापति विवेक कलोती, माला दलवी, सचिन पाटील, अंजली उघडे, वंदना मडघे, स्वाती जावरे, प्रमिला जाधव, शारदा सुकलकर, सुचित्रा उमक, गजानन जाधव आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
-
मच्छीसाथ
मच्छीसाथ परिसर स्थित महावितरण कार्यालय को ताला लगाते हुए भाजपा पदाधिकारियोें द्वारा जबर्दस्त आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में क्षेत्र के पार्षद विवेक कलोती, आशिष अतकरे व लवीना हर्षे सहित रवि खांडेकर, गजानन देशमुख, राजेश गोयनका, अविनाश देउलकर, गंगा खारकर, श्रध्दा गहलोत, किरण देशपांडे, कीर्ति अकोलकर, तुषार वानखडे, सुनील सावरकर, अतुल तीरथकर, विवेक चुटके, अविनाश पाठक, योगेश वानखडे, हेमंत श्रीवास, संगीता बुरंगे, प्रवीण यावले, रवि हेगु, मिलींद बांबल, राजेश पोहनकर, प्रा. डॉ. संजय तीरथकर व शेखर कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.
-
रूख्मिनी नगर
रूख्मिनी नगर परिसर में मनपा शाला क्र. 19 के सामने स्थित महावितरण कार्यालय के समक्ष पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख व मनपा स्थायी सभापति राधा कुरील के नेतृत्व में ताला ठोको आंदोलन किया गया. यहां पर भाजपाईयों ने जोगलेकर प्लॉट से महावितरण कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस आंदोलन में क्षेत्र की पार्षद नूतन भुजाडे व जयश्री डहाके सहित पार्षद श्रीचंद तेजवानी, सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुरील, सतीश करेसिया, राजू मेटे, सुधाकर पावडे, रूपेश दुबे, भूषण हरकूट, प्रकाश ढोले, श्याम साहू, शिवाजी आवटे, संतोष माहुलकर, निलेश शिरभाते, अखिलेश खडेकार, ममता चौधरी आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
-
लक्ष्मीनगर
लक्ष्मीनगर परिसर स्थित महावितरण कार्यालय के सामने भी भाजपाईयोें द्वारा तीव्र धरना प्रदर्शन करते हुए ताला ठोको आंदोलन किया गया. यहां पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें सहित क्षेत्रवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.