देश दुनियामुख्य समाचार

कर्नाटक में भाजपा विधायक के पास मिली करोडों की रकम

आयकर विभाग ने की कार्रवाई

बंगलुुरु/दि.20 – कर्नाटक में इस समय चुनावी धामधूम चल रही है. वहीं रामदुर्ग से भाजपा के विधायक व प्रत्याशी चिक्करेवन्ना से संबंधित वाहन में 1 करोड 54 लाख रुपए की नगद रकम बरामद हुई है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही इस अनधिकृत रकम को लेकर चिक्करेवन्ना के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया है. साथ ही आयकर विभाग ने भी अपनी ओर से कार्रवाई शुरु करते हुए यह रकम कहा से लायी गई थी और कहा भेजी जा रही थी, इसकी जानकारी निकालनी शुरु की है. बता दें कि, कर्नाटक में विगत 8 दिनों के दौरान ही अलग-अलग स्थानों से 69.36 करोड रुपए नगद सहित शराब व अन्य साहित्य जब्त किए गए है.

Back to top button