मुंबई दि. 14– वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने दावा किया कि भाजपा ने उनके सामने राष्ट्रपति पद का प्रस्ताव रखा था. द्रौपदी मुर्मू से पहले मुझसे पूछा गया था. किंतु मैंने भाजपा और संघ के विचारों के मतभेद के कारण प्रस्ताव ठुकरा दिया. आंबेडकर ने एक मराठी चैनल से साक्षात्कार में यह दावा किया . तथापि उनके इस दावे को आघाडी के दोनों कांग्रेस और शिवसेना पर दबाव की रणनीति माना जा रहा है. आंबेडकर ने कहा कि हमने भाजपा से हाथ नहीं मिलाया.