भाजपा पदाधिकारियों पर इल्जाम, युवक की आत्महत्या
नाशिक/ दि. 28-खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में नाशिक भाजपा के दो पदाधिकारी मुकेश शहाणे एवं विक्रम नागरे के विरूध्द पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. इस मामले में अनिरूध्द धोंडू शिंदे ने खुदकुशी कर ली. उसने सुसाइड नोट में पूर्व नगरसेवक शहाणे और नागरे से त्रस्त होकर आत्महत्या करने का स्पष्ट उल्लेख किए जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी. खबर में बताया गया कि कुछ दिन पहले भाजपा कामगार आघाडी पदाधिकारी विक्रम नागरे के घर पर हमला हुआ था. इस हमले में सहभागी होने के संशय पर हमला कर खंडणी मांगने का केस अनिरूध्द शिंदे के खिलाफ दायर किया गया. शिंदे ने सुसाइड नोट में नागरे और मुकेश शहाणे द्बारा मोक्का लगाने और उम्रकैद दिलवाने की धमकी का भी आरोप किया है. परिवार और मित्रजनों को भी धमकाने का आरोप शिंदे के सुसाइड नोट में हैं. भाजपा के दो लोगों पर अपराध दर्ज होने से यहां राजकीय क्षेत्र में खलबली मची हैं.