नागपुर/दि.2– पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे कल घोषित होने हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई अगले वर्ष के चुनाव हेतु हरकत में आ गई है. नागपुर विधानमंडल शीतसत्र दौरान 16 दिसंबर को प्रदेश कार्य समिति की बैठक आहूत की गई है, जिसमें लोकसभा 2024 में प्रदेश से 45 स्थान जीतने पर तैयारी की समीक्षा होगी. इस बैठक में 500 से अधिक प्रतिनिधि सहभागी होंगे. इस तरह की जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों में पार्टी का प्रचार कर लौेटे नेताओं के भी राज्य बैठक में सहभागी होने और मार्गदर्शन करने की संभावना है.
* पूरे प्रदेश में सभा सम्मेलन
भाजपा के महाविजय 2024 संकल्प को पूर्ण करने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं और विकासकार्य जनता तक पहुंचाने सभा सम्मेलन पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने भाजपा सुपरवारियर्स को काम पर लगा दिया है. अनेक स्थानों पर सम्मेलन की रुपरेखा नागपुर की प्रदेश बैठक में तय होगी.