नाशिक/ दि.27 – नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में अक काफी रोचक मोड आ गया है. क्योंकि कांग्रेस के साथ बगावत करते हुए निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने वाले सत्यजित तांबे को अब भाजपा का समर्थन मिल सकता है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले ने नाशिक के जिलाध्यक्ष से इस बारे में चर्चा की है. साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल नाशिक के दौरे पर आ रहे है. इस समय सत्यजित तांबे को भाजपा अधिकृत या समर्थित प्रत्याशी घोषित किये जाने की संभावना है. जिसके चलते अब नाशिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में शुभांगी पाटील व सत्यजित तांबे के खिलाफ सीधा मुकाबला होगा. माना जा रहा है कि, सत्यजित तांबे को समर्थन देने का फैसला करते हुए भाजपा ने नाशिक में अपने पत्ते खोल दिये है.