अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२९ – कोरोना (Corona) की वजह से सभी धार्मिक स्थल बंद किये गए है. इस दौरान अन्य दुकान आदि खोलने की अनुमति दी गई फिर भी राज्य शासन ने अब तक धार्मिक स्थल खोलने पर पाबंदी लगाई रखी है. सभी धार्मिक स्थल खोले जाए, ऐसी मांग को लेकर भाजपा कि जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में नेरपिंगलाई में महाआरती कर घंटानाद आंदोलन किया गया. भाजपायों के अनुसार कोरोना काल में जनजीवन पहले की तरह शुरु करने के लिए महाविकास आघाडी सरकार ने मिशन बिगीन अगेन अंतर्गत राज्य के मांस, मदिरा सबकुछ शुरु किया मगर संतों की भूमि रहने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने द्गहरिद्घ को बंदी बनाकर रखा है. इसलिए सभी धार्मिक स्थल व मंदिर तत्काल खोले जाए, ऐसी मांग को लेकर जिलेभर में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी के नेतृत्व में मठ-मंदिर शुरु करने के लिए घंटानाद आंदोलन किया गया. जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने नेरपिंगलाई में महाआरती व घंटानाद आंदोलन कर इस आंदोलन की शुरुआत की. जिले के चिखलदरा में रमेश मावस्कर, रुपेश चौबे, धारणी में पूर्व विधायक प्रभूदास भिलावेकर, अचलपुर में प्रवीण तायडे, सुधीर रसे, अंजनगांव सुर्जी में पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, नगराध्यक्ष एड.कमलकांत लाडोले, मनीष मेन, चांदुर बाजार में प्रमोद कोरडे, मुरली माकोडे, भातकुली में विकास पाटिल, इंगोले, अमरावती में राजू गंदे, नांदगांव खंडेश्वर में विधायक प्रताप अडसड, चांदुर रेलवे में सविता देशमुख, धामणगांव रेलवे में सुनील साकुरे, तिवसा में स्वप्नील भुयार, मोर्शी में ज्योती मालवीय, वरुड में मोरेश्वर वानखडे, गोपाल मालपे, दर्यापुर में गोपाल चंदन, बालासाहब वानखडे के नेतृत्व में घंटानाद आंदोलन किया गया.