अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा ने गधे पर निकाली ‘सरकार‘ की सवारी

  • कलेक्ट्रेट पर आघाडी सरकार का पूतला फूंका

  • महाराष्ट्र में कृषि विधेयक लागू किये जाने की मांग उठायी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – इस समय केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकोें को लेकर राज्य में जमकर राजनीति गरमायी हुई है और महाराष्ट्र सरकार ने इन तीनों विधेयकों के क्रियान्वयन को फिलहाल प्रलंबित व स्थगित रखा है. राज्य सरकार के इस कदम को किसान विरोधी बताते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिला ग्रामीण ईकाई द्वारा बुधवार को स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया गया. इस समय भाजपाईयोें ने राज्य की आघाडी सरकार के प्रतिकात्मक पुतले को गधे पर बिठाकर घुमाया गया और जिलाधीश कार्यालय के समक्ष राज्य की आघाडी सरकार के इस प्रतिकात्मक पुतले का दहन किया गया. पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष तथा भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार का निषेध करते हुए सीएम उध्दव ठाकरे के नाम जिलाधीश के मार्फत एक ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयक पारित कर किसानों को आर्थिक आजादी देने का काम किया गया है और राज्य के पणन संचालक ने विगत दिनों इस अध्यादेश को अमल में लाने का आदेश सभी बाजार समितियों के नाम जारी किया था, लेकिन राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने किसानों के हितों की अनदेखी करते हुए व्यापारियों एवं दलालों के फायदे हेतु इन कृषि विधेयकों को राज्य में लागू करने से इन्कार कर दिया. जिसका सिधा मतलब है कि महाराष्ट्र सरकार किसानों को उनकी उपज कहीं पर भी बेचने हेतु आजादी देने की पक्षधर नहीं है और यह सरकार किसानों की आर्थिक आजादी के खिलाफ भी है. इस आंदोलन में धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड सहित पार्टी की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल चौधरी पाचघरे, जिला महासचिव प्रवीण तायडे, प्रशांत शेगोकार, राजेश पाठक, सुमित पवार, पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले, पार्षद सुरेखा लुंगारे, प्रणित सोनी व लखन राज आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. भाजपाईयों द्वारा आघाडी सरकार का पुतला फूंके जाते ही गाडगेनगर पुलिस के थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्ववाले पुलिस दल ने तुरंत ही इस पुतले को जब्त किया और उसमें लगी आग को बुझाया. समाचार लिखे जाने तक जमावबंदी कानून के बावजूद कलेक्ट्रेट पर भीडभाड करते हुए आंदोलन करनेवाले भाजपा पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई गाडगेनगर थाना पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई थी.

Related Articles

Back to top button