ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम आंदोलन
शहर भाजपा ने पाला फाटा व रहाटगांव चौक पर रोका रास्ता
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पर ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए भाजपा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ समूचे राज्य में जगह-जगह चक्काजाम आंदोलन किया गया. जिसके तहत भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में भाजपा की शहर ईकाई द्वारा बडनेरा से आगे पाला फाटे पर तथा रहाटगांव के निकट होटल गौरी इनके सामने रास्ता रोको आंदोलन करते हुए चक्काजाम किया गया.
इस समय भाजपाईयों द्वारा कहा गया कि, राज्य की पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार ने ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण देने हेतु प्रभावी कदम उठाये थे. किंतु तब कांग्रेसियों द्वारा इसका विरोध करते हुए मामले को अदालत में ले जाया गया और आज राज्य की महाविकास आघाडी सरकार इस आरक्षण को बचाये रखने में नाकाम साबित हुई, तो अपनी गलतियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोडा जा रहा है. जबकि खुद कांग्रेस ही ओबीसी आरक्षण के खात्मे हेतु जिम्मेदार है. दोनों ही स्थानों पर चक्काजाम आंदोलन करने के साथ ही भाजपा द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में हुए इन आंदोलनों में रहाटगांव रोड पर हुए चक्काजाम में सहित भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. रविंद्र खांडेकर व रविराज देशमुख, महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुमताई साहु, स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, पूर्व उपमहापौर व पार्षद संध्याताई टिकले, गजानन देशमुख, दिपक खताडे, विवेक चुटके, योगेश वानखडे, संजय तिरथकर, सुनिल साहु, पार्षद सुरेखा लुंगारे, रीटा मोकलकर, गंगा खारकर, राजेश पड्डा, आशिष अतकरे, अजय सारस्कर, भाजपा व्यापारी आघाडी के पश्चिम विदर्भ सहसंपर्क प्रमुख आत्माराम पुरसवाणी, श्रध्दा गेहलोत, सतिश करेसीया, भारत चिखलकर, वंदना मडगे, सुनिल जावरे, ईंदु सावरकर, पंचफुला चव्हाण, निकीता पवार, मिलींद बांबल, प्रकाश सरदार, राजेश गोयंका, कौशीक अग्रवाल, सागर महल्ले, अंकित जैन, अतुल तिरथकर, कुणाल टिकले, संजय आठवले, लखन राज, प्रविण वैश्य, हेमंत श्रीवास, शिवम देशमुख, जितेंद्र भुजबल, बाबासाहेब मारोडकर, जगदीश कांबे, अमोल गाडगे, ऋषिकेश कालबांडे, राजेश पोहणकर, स्वप्निल साटोटे, राज सगणे, किरण देशपांडे, उन्नती शालिग्राम, सुषमा कोठीकर, वनमाला सोनावणे, शिल्पा पाचघरे, शितल वाघमारे, सुभाष श्रीखंडे, दिपक दादलाणी, राजु पाठक, अविनाश देऊलकर, संजय पांडे, सुरेंद्र बुरंगे, अखिलेश खडेकार, सिध्देश देशमुख आदि सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
वहीं अकोला रोड स्थित पाला फाटे पर हुए चक्काजाम आंदोलन में मनपा पक्ष नेता तुषार भारतीय, भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, मंगेश खोंडे, विनायक नगरकर, मीना पाठक, छाया अंबाडकर, राजेश कीटुकले, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, राजू मेटे, किरण पांडे, गजानन तरेकर, मनिष कुठे, पार्षद गंगा अंभोरे, अनिता राज, पद्मजा कौंडण्य, सतनामकौर हुडा, पूजा जोशी, उमेश नीलगीरे, प्रवीण कौंडण्य, प्रकाश डोपे, राहुल जाधव, भारती डेहनकर, शिवाजी आवटे, कार्तिक सामदेकर, लखन राज, ममता चौधरी, बरखा बोजे, रुपेश दुबे, किशोर जाधव, गजेंद्र भैसे, संजय कटारिया, शैलेश मेघवानी, विक्की पवार, धीरज नाग, गजु तर्हेकर, शैलेश शिरभाते, राजेंद्र दाभाडे, पंकज पाचपोर, किरण अंबाडकर, तुषार अंभोरे, प्रवीण कांबले, तृप्ती वाठ, संतोष मिश्रा, सुधीर कडू, कुंदन यादव, प्रवीण तांडेकर, सुनील धामई, उमेश निलगीरे, संजय चरडे, प्रदीप पवित्रकार, रोशनी वाकले, भूषण जाधव, अमृत यादव, शुभम वैष्णव, श्याम साहू, जयेश गायकवाड, सौरभ कीटुकले तथा देवांगना लकडे सहित अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
-
युवा स्वाभिमान ने दिया समर्थन
जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी ने ओबीसी समाज के राजनीतिक आरक्षण हेतु भाजपा द्वारा किये जा रहे राज्यव्यापी आंदोलन को अपना खुला समर्थन दिया है. इसके तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निलकंठ कात्रे, राष्ट्रीय महासचिव जयंत वानखडे, राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कस्तुरे तथा राष्ट्रीय सदस्य हरिश चरपे व डॉ. अजय गाडे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा की ओर से किये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया गया.
-
चक्काजाम के बाद अफरा-तफरी में हुई दो वाहनों की भिडंत
रहाटगांव के निकट नागपुर महामार्ग पर भाजपा की ओर से किये गये चक्काजाम आंदोलन की वजह से यहां पर सडके के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी और आंदोलन के खत्म होते ही यहां से निकलने की जल्दबाजी में ट्रक क्रमांक एमएच 27/एक्स 6901 ने मारोती कार क्रमांक एमएच 04/डीवाय 1853 को टक्कर मार दी. जिसके बाद मौके पर बंदोबस्त हेतु तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही इस कार को रास्ते के एक ओर हटाते हुए आवागमन सुचारू किया.