भाजपा ने किया बेशरम का पौधा लगाओं आंदोलन
राज्यमंत्री बच्चू कडू के दिल्ली जाने पर की गई जमकर नारे बाजी
-
बीच राह में पुलिस ने रोका रास्ता
-
आंदोलन बना जेल भरो आंदोलन
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.८ – राज्यमंत्री बच्चू कडू फिलहाल दिल्ली के लिए रवाना हुए हुए है. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके इस दौरे का विरोध करने के लिए आज उनके ग्राम बेलोरा मे बेशरम के पौधे लगाने का आंदोलन किया गया. यह आंदोलन भाजपा जिल्हाध्यक्ष निवेदिताताई चौधरी के नेतृत्व में भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे, पार्षद गोपाल तीरमारे, पार्षद आनंद अहीर, भाजपा शहर अध्यक्ष नीलेश देशमुख सहित सैकडों भाजपाई की ओर से किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं का समूह चांदुर बाजार भाजपा कार्यालय से बेलोरा रवाना हुए, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ अबादगिरे साहेब के नेतृत्व में थानेदार सुनील किनगे, एपीआई पंकज दाभाडे, सहित चांदुर बाजार पुलिस टीम व एसआरपीएफ की टुकडी द्वारा बेलोरा रोड स्तिथ रेलवे पटरी के पास कडा बंदोबस्त लगा कर इस रैली को रोका, जहा करीब 1 घंटा तक कश्मकश चलती रही, भाजपाइयो द्वारा राज्यमंत्री बच्चू कडू के खिलाफ जोरदार नारेबाजी हुई, आखिर पुलिस से बातचीत करने के बाद उसी जगह स्तिथ सहायक अभियंता मध्यम व लघू पाटबंधारे उपविभाग कार्यालय मे बेशर्म का पौदा लगाया गया. इसके बाद जोरदार प्रदर्शन किया गया, साथ ही यह आंदोलन जेलभरो आंदोलन मे बदल गया जहाँ सैकडो भाजपाइयो ने अपनी गिरफ्तारियां दी.
-
यह था आंदोलन का उद्देश्य
भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए इस आंदोलन के माध्यम से राज्यमंत्री बच्चु कडु पर यह टिप्पणिया की गई है कि, बच्चू कडू अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक होने के बावजूद यहाँ के किसानो की समस्याओ को छोड कर अपने लिए प्रसिद्धि बटोरने का काम कर रहे है. और इसी लिए वो दिल्ली रवाना हुए है.