मुख्य समाचारविदर्भ
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने की आचार संहिता भंग
कांगे्रस की शिकायत, तत्काल करें कार्रवाई

* नवनीत राणा जाति प्रमाणपत्र का विषय
नागपुर/दि.28– भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने आदर्श आचार संहिता का भंग करने का आरोप कांग्रेस ने किया. चुनाव आयोग के पास शिकायत कर तत्काल कार्रवाई की मांग पार्टी प्रवक्ता अतुल लोंढे ने की है. लोंडे ने कहा कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाणपत्र का विषय कोर्ट में प्रलंबित है. फैसला अभी नहीं हुआ है. बावनकुले ने फैसला हो जाने का दावा कर न्यायालय का अपमान किया है. यह गंभीर अपराध है. उन पर कार्रवाई करने की मांग लोंढे ने की है. उन्होंने शिकायत में कहा कि बुधवार देर रात सांसद राणा के भाजपा प्रवेश के समय बावनकुले ने उपरोक्त आशय का बयान दिया था.