अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

बीआरएस मॉडल की गलतियां शीघ्र लाएंगे सामने

बावनकुले का दावा

नागपुर/दि.16- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोडो यात्रा में वीर सावरकर का अपमान किया था अब कर्नाटक सरकार को आदेश देकर उन्होंने सावरकर का पाठ कोर्स से हटा दिया. धर्मातंरण बंदी कानून भी रद्द कर दिया. कांग्रेस को वोट यानी देश में अराजकता लाना है. कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है, इस बारे में उद्धव ठाकरे से अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग बावनकुले ने की. वे यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे. बावनकुले ने यह भी कहा कि कांग्रेस की नीतियों को समर्थन देते हुए उद्धव ठाकरे क्या भविष्य में भी कांगे्रस व राकांपा से मांडी से मांडी लगाकर बैठेंगे? उन्हें महाराष्ट्र की जनता को यह बता देना चाहिए. ठाकरे ने कर्नाट के मुद्दे पर आज ही भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए.
बावनकुले ने सवालों के जवाब में कहा कि, तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति के मॉडल में कितनी गलतियां है इसका वीडियो शीघ्र सभी के सामने लाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विज्ञापन को लेकर कोई मतभेद नहीं है. हमने किसे भी कोई सलाह नहीं दी. तनाव था ही नहीं. किसी ने विज्ञापन दिया. इसलिए चर्चा शुरु हो गई. भावनाएं व्यक्त हो गई. शिंदे और फडणवीस प्रगल्भ लीडर है. उन्हें महाराष्ट्र का हित समझता है. छोटी-मोटी बातों को वे नजरअंदाज कर देते हैं. विज्ञापनों से किसी का कद नहीं बढता अथवा छोटा होता.

Related Articles

Back to top button