भाजपा शिक्षक आघाडी ने दिया उप संचालक कार्यालय पर धरना
शिक्षकों की प्रलंबित मांगों के लिए किया गया आंदोलन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.8 – भारतीय जनता पार्टी की शिक्षक आघाडी द्वारा अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर बुधवार 8 सितंबर को राज्यव्यापी धरना आंदोलन किया गया. जिसके तहत संगठन की जिला ईकाई द्वारा स्थानीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय पर धरना दिया. जिसमें जिले केे अनेकों शिक्षक मौजूद थे.
भाजपा शिक्षक सेल की पश्चिम विदर्भ सहसंयोजिका संगीता शिंदे की अगुआई में किये गये इस आंदोलन में राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नाम शिक्षा उपसंचालक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि, विगत कुछ वर्षों से राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है. जिसके चलते कई शिक्षक व शालाएं सरकारी लाभ से वंचित है और हजारों शिक्षक बिना अनुदान तत्व पर काम कर रहे है. इस संदर्भ में बार-बार धरना-प्रदर्शन आंदोलन व अनशन करने के बावजूद मौजूदा राज्य सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. वहीं दूसरी ओर विगत डेढ वर्ष से राज्य में सभी स्कूल व कॉलेज बंद है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों का काफी बडे पैमाने पर आर्थिक नुकसान हो रहा है. अत: जल्द से जल्द शालाओं को खोलने की अनुमति दी जाये एवं शिक्षकों की प्राथमिक मांगों को पूर्ण किया जाये. इस आंदोलन में सर्वश्री गोवर्धन भेदोडकर, मिलींद तायडे, सुनंदा इंगले, स्वाती माकोडे, रश्मी मेहरे, प्रणिता पतडे, किर्ती पाटील, आशा बोरकर, अमोल भोजने, सविता ठाकरे, प्रशांत गोफणे, सचिन अंजीकर, परखडे, वानखडे, प्रा. उध्दव पारवे, शैलेंद्र मिश्रा, अमोल भोजणे, दयाराम जाधव, नितीन तायडे, देवेंद्र झेले, सुरेश मोलके, शरद तिरमारे आदि उपस्थित थे.