अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा ने निकाली सरकार की शवयात्रा

राजकमल पर विद्युत बिलों की होली जलाई

  • सरकार विरोधी घोषणाओं से गूंजा चौराहा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३- भारतीय जनता पार्टी की शहर व जिला शाखा द्वारा विद्युत बिलों को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शित करते हुए राजकमल चौक पर जबर्दस्त निषेध आंदोलन किया गया. जिसके तहत नेहरू मैदान से सरकार की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली गयी. साथ ही राजकमल चौक पर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए विद्युत बिलों की होली जलायी गयी. इस समय सरकार विरोधी घोषणाओं से राजकमल चौक काफी देर तक गूंजायमान रहा.
बता दें कि, कुछ समय पूर्व राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान आये विद्युत बिलों में छूट व सहूलियत देने की घोषणा की गई थी. लेकिन विगत दिनोें राज्य के उर्जा मंत्री नितीन राउत ने ऐसी किसी भी तरह की छूट या सहूलियत देने से इन्कार करते हुए कहा कि, इर व्यक्ति को अपना पूरा विद्युत बिल अदा करना होगा. ऐसे में राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा द्वारा सरकार पर जनता के साथ वादाखिलाफी व विश्वासघात किये जाने का आरोप लगाते हुए राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन शुरू किये गये है. जिसके तहत सोमवार को अमरावती शहर के मुख्य चौराहे पर विद्युत बिलों की अनाप-शनाप राशि को लेकर सरकार के खिलाफ तीव्र प्रदर्शन किया गया. जिसके तहत भाजयुमो शहराध्यक्ष व पार्षद प्रणित सोनी के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नेहरू मैदान से सरकार की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली. किंतु इस शव यात्रा को राजकमल चौक पर पहुंचते ही सिटी कोतवाली पुलिस के दल ने रोक दिया तथा आंदोलनकारियों द्वारा दहन करने हेतु लाये गये पुतले को जप्त कर लिया गया. जिसके बाद राजकमल चौराहे पर मौजूद भाजपा पदाधिकारियों ने अपने साथ लाये विद्युत बिलोें की होली जलानी शुरू की और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, प्रदेश महिला सदस्य व पार्षद सुरेखा लुंगारे, शिल्पा पाचघरे, पार्षद अजय पाटिल सारस्कर, पूर्व पार्षद मिलींद बांबल, पार्षद प्रणित सोनी, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष लता देशमुख आदि सहित अनेकों भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button