महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सबको खत्म कर भाजपा खुद बने रहना चाहती है

शिंदे गुट के नेता कदम का बयान

मुंबई/दि.02– आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. जिसके चलते राज्य की सत्ता में रहने वाली महायुति तथा विपक्ष में रहने वाली महाविकास आघाडी में सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसके तहत महायुति में खुद को अधिक सीटे मिलने हेतु भाजपा द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे है. इसी के तहत भाजपा द्वारा रत्नागिरी निर्वाचन क्षेत्र को अपने पास रखने की कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता रामदास कदम ने किसी भी स्थिति में रत्नागिरी संसदीय सीट को भाजपा के लिए नहीं छोडने का ऐलान किया है. साथ ही कहा है कि, भाजपा अपने सभी सहयोगी दलों को खत्म कर केवल खुद ही जिंदा रहना चाहती है. लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और महायुति के तहत रत्नागिरी की सीट शिंदे गुट वाली शिवसेना के ही कब्जे में रहेगी.
वहीं महायुति में शामिल भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच चलने वाली इस खींचतान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांगे्रस नेता बालासाहब थोरात ने कहा कि, महायुति मेें शामिल तीनों दलों में अभी से ही संघर्ष दिखाई देने लगा है और जैसे ही जैसे चुनाव नजदीक आएगा, वैसे-वैसे महायुति के घटक दलों का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा.

Back to top button