अमरावती/दि.२४-भाजपा के राजापेठ कार्यालय में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में 25 जनवरी की दोपहर 12 से 4 बजे तक गाडगेनगर स्थित गाडगे महाराज समाधि मंदिर के सामने सद्बुध्दी दो आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य यह है कि, महाविकास आघाडी सरकार ने अमरावती के शासकीय मेडिकल कॉलेज को मंजूर ही करना चाहिए, अन्यथा आंदोलन को और भी तीव्र करने की जानकारी शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर ने दी. बता दें कि, शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर सत्ताधारी महाविकास आघाडी कोई भी कृति न करते हुए अमरावती शहरवासियों को गुमराह कर रही है. अमरावती का मेडिकल कॉलेज सिंधुदूर्ग में स्थानांतरित कर अमरावती की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. इसलिए भाजपा की ओर से आक्रामक रवैय्या अपनाते हुए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इस बैठक में पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, विधायक प्रताप अडसड, रवि खांडेकर, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे, डॉ. अनिल बोंडे, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे, महापौर चेतन गावंडे, पूर्व अध्यक्ष जयंत डेहणकर, डॉ. अविनाश चौधरी, उपमहापौर कुसूम साहू, महासचिव गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दीपक खताडे आदि उपस्थित थे.