भाजपा करेगी गुरुकुंज में मौन आंदोलन कल
बच्चू कडू की दोगली किसान भूमिका का जताया जाएगा विरोध
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – प्रहार के संस्थापक व राज्य के मंत्री बच्चू कडू की दोगली किसान भूमिका का निषेध जताने के लिए गुरुकुंज मोझरी में 6 दिसंबर को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की महासमाधि के सामने मौन आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने दी है.
यहां बता दे कि बच्चू कडू केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों को भडका रहे है. महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता में आने के बाद से किसानों की समस्याओं को लंबित रखा हुआ है. 25 हजार रुपए मदद किसानों को दिये जाने वाली थी, लेकिन अब तक कोई भी मदद नहीं दी गई है. दुध के दर भी बढाए नहीं गए है. बारिश से विदर्भ में बडे पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है. केवल अल्प मदद दी गई है. मदद देने में भी विदर्भ और कोकण के बीच भेदभाव करने का काम किया गया है. बच्चू कडू सरकार की लचर कार्यप्रणाली को छिपाने के लिए किसानों को दिल्ली ले जा रहे है. इसलिए उन्होंने सत्ता से बाहर आकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए. बच्चू कडू की इस दोगली भूमिका का निषेध जताने के लिए गुरुकुंज महासमाधि के सामने कोविड नियमों का पालन कर 6 दिसंबर को मौन आंदोलन करने की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने दी है.