अमरावतीमुख्य समाचार

महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की पुलिस आयुक्तालय पर दस्तक

  • सीपी डॉ. आरती सिंह से मिला प्रतिनिधि मंडल

  • राज्य सरकार पर लगाया असंवेदनशिलता का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२  – भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अमरावती शहर व जिला ईकाई द्वारा राज्य में आये दिन घटित हो रही महिला अत्याचारों की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए सोमवार १२ अक्तूबर को शहर पुलिस आयुक्तालय पर मोर्चा ले जाते हुए सीपी डॉ. आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें आरोप लगाया गया कि, महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में समूचे राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों की घटनाएं बढ रही है. साथ ही इन दिनों कोरोना काल के दौरान कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भी महिलाओं के साथ छेडछाड व दुराचार की घटनाएं हुई है. जिसकी ओर ध्यान दिलाये जाने के बावजूद राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को अनदेखा कर रही है. भाजपा महिला मोर्चा की शहराध्यक्ष लता देशमुख तथा भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में निकाले गये इस मोर्चे के तहत भाजपा महिला मोर्चा की कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित भाजपायी शामिल हुए थे. जिन्होंने पुलिस आयुक्तालय के गेट पर जमा होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पश्चात पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया कि, इससे पहले भी राज्य में लगातार घटित हो रही विनयभंग, छेडछाड व दुराचार की घटनाओं के खिलाफ भाजपा द्वारा विगत २२ सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा एक दिवसीय आंदोलन किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा इस मामले को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया, जबकि इस दौरान कई शहरों व जिलों से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आयी है और कई मामलों में तो कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भी महिलाओं व युवतियों को छेडछाड व विनयभंग जैसी स्थिति का सामना करना पडा है. इस आंदोलन में भाजपा महिला मोर्चा की शहराध्यक्ष लता देशमुख, उपमहापौर कुसुम साहू, स्थायी समिती सभापति राधा कुरील, पार्षद लवीना हर्षे, संध्या टिकले, सुरेखा लुंगारे, मीना पाठक, सुचिता बिरे, छाया अंबाडकर, रिटा मोकलकर, श्रध्दा गहलोत, ममता चौधरी, सीमा बतरा, दीपाली रंगारकर, सविता बांधलकर, उर्मिला गुप्ता, शोभा चढार, पायल सुरोशे, सविता ठाकरे, कीर्ति अकोलकर, सुनिता जाधव, ममता चौधरी, साक्षी यादव, पद्मा खेडकर, अनिता फणसे, नीतू चव्हाण, श्रृंगारी सोलंके, सतनामकौर हूडा, ममता इंगोले, संगीता नवघरे, ज्योती राठोड, सुनिता सरबेरे, हेमा श्रीवास, बिना तायडे, पुष्पा लांडगे, बरखा बुच्चे, सुषमा कोठीकर, किरण देशपांडे, शीतल वाघमारे, किरण भेले आदि उपस्थित थे.

किरण पातुरकर की पुलिस अधिकारियों से ‘हमरी-तुमरी‘

भाजपा महिला मोर्चा के मोर्चे में शामिल लोग जब नारेबाजी करते हुए पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे तो वहां मुख्य द्वार पर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने की ओर से कडा बंदोबस्त लगाया गया था. इस मोर्चे में शामिल सभी लोगों को मुख्य प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया गया और केवल तीन लोगों को भीतर जाने की अनुमति दी गई. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर अपने साथ करीब ६-७ लोगोें को भीतर ले जाना चाहते थे. किंतु बंदोबस्त में तैनात फ्रेजरपुरा के थानेदार मेश्राम ने तीन लोगोें के बाद अन्य किसी को भी भीतर छोडने से मना कर दिया. जिसे लेकर किरण पातुरकर पीआई मेश्राम से उलझ गये और दोनों के बीच जमकर हमरी-तुमरी हुई. बाद में दोनों को समझाबुझाकर शांत किया गया तथा तीन अन्य महिला पदाधिकारियों को भीतर जाने की अनुमति दी गई.

bjp-womenn-amravati-mandal

Related Articles

Back to top button