बंगाल में हो रही हिंसा का भाजपाईयों ने किया निषेध
-
समूचे जिले में हुए तीव्र विरोध प्रदर्शन
-
शहर व ग्रामीण भाजपा ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही तृणमुल कांग्रेस के कार्यकर्ता व समर्थकों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की हत्याएं की जा रही है और उनकी संपत्तियों की लूटपाट करते हुए आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. यह सबकुछ पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी तथा वहां के प्रशासन की आंखोें के सामने हो रहा है और अराजक तत्वों पर किसी भी तरह का कोई अंकूश नहीं लगाया जा रहा. इस आशय का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की शहर व जिला ईकाई द्वारा शहर एवं जिले में जगह-जगह पर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही इस बारे में जिलाधीश शैलेश नवाल को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप किये जाने की मांग की गई है.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में राजापेठ स्थित शहर भाजपा कार्यालय के समक्ष पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओें व समर्थकों के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ तीव्र विरोध जताया गया. साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने यहां से जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर जिलाधीश शैलेश नवाल को अपनी मांगों का निवेदन सौंपा. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री व भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अनिल बोंडे, मनपा स्थायी समिती सभापति सचिन रासने, मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय, पार्षद आशिष अतकरे व डॉ. प्रणय कुलकर्णी, प्रदेश सदस्य प्रा. रविंद्र खांडेकर व डॉ. नितीन धांडे, संगठन महासचिव गजानन देशमुख, महासचिव मंंगेश खोंडे व दीपक खताडे, उपाध्यक्ष राजेश आखेगांवकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रणित सोनी सहित अंकित जैन, भूषण हरकूट, सागर महल्ले, शुभम साहू, कर्ण धोटे, भारत धनोडकर, सिध्देश देशमुख, कृष्णा गवली, तुषार वानखडे, विवेक चुटके, विवेक गुल्हाने, जुगलकिशोर पटेल आदि उपस्थित थे.
-
ग्रामीण भाजपा ने भी सौंपा निवेदन, किया निषेध
इसके साथ ही भाजपा की ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे के नेतृत्व में भी जिलाधीश शैलेश नवाल को पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा का निषेध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि, पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वहां के मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी तथा उनकी पार्टी तृणमुल कांग्रेस द्वारा बदले की भावना से काम लिया जा रहा है और खुलेआम भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले करते हुए उनकी हत्याएं की जा रही है. अत: टीएमसी की इस गुंडेशाही पर तत्काल नियंत्रण पाने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.
ज्ञापन सौंपते समय भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, विधायक प्रताप अडसड, संगठन महामंत्री प्रशांत शेगोकार, महामंत्री प्रवीण तायडे व राजेश पाठक, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले व प्रभूदास भिलावेकर आदि उपस्थित थे.