अमरावती/दि.१६ – भारतीय जनता पार्टी अध्यात्मिक समन्वय आघाडी जिला अमरावती (ग्रामीण) की ओर से आज पिंगलाई गड पर महाआरती कर आनंदोत्सव मनाया गया.
बीते आठ महीनों से कोरोना महामारी के चलते राज्य के मंदिर, धार्मिक स्थल, प्रार्थना मंदिर बंद किए गए थे. लेकिन लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अन्य व्यवसाय और दुकानों को शुरू करने की अनुमति दी गई. हालांकि मंदिरों को अब तक बंद रखा गया था. जिसके बाद भाजपा की ओर से राज्यभर में मंदिरों को खुलवाने के लिए घंटानाद आंदोलन, इसके अलावा मंदिर के सामने सांकेतिक अनशन कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन दिया गया. अनेक स्थलों पर भाजपा का आंदोलन पुलिस ने दबाने का प्रयास करते हुए पदाधिकारियों को हिरासत में भी लिया. आज यह आंदोलन सफल हुआ है. जिसके चलते भाजपा आध्यात्मिक समन्वय समिति की ओर से नेरपिंगलाई गड पर महाआरती व पटाखों की आतिशबाजी कर आनंदोत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता दिघडे, अध्यात्मिक समन्वय आघाडी के संयोजक विनीत पाखोडे, सहसंयोजक रुपेश राऊत, विठ्ठल चौधरी, कामगार आघाडी के अध्यक्ष सत्यजीत राठोड, लक्ष्मण सिंगनजुडे, अशोक चापके सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.