मनपा में भाजपा के भ्रष्टाचार की बाढ
सफाई व कचरे के मसले पर बोली पालकमंत्री ठाकुर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – दैनिक अमरावती मंडल द्वारा विगत एक सप्ताह से अमरावती शहर में व्याप्त कचरे व गंदगी की समस्या तथा साफ-सफाई की व्यवस्था के अभाव को लेकर चलाये जा रहे अभियान की गूंज अब बडे पैमाने पर सुनाई देने लगी है और शुक्रवार को खुद राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस मामले पर ध्यान देते हुए अमरावती मनपा सहित जिले के सभी पालिका क्षेत्रों में साफ-सफाई के मसले को लेकर जिलाधीश कार्यालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई और इस समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी रिहायशी इलाकों में नियमित तौर पर फवारणी व घुवारणी करने का निर्देश भी जारी किया.
इस बैठक के तुरंत बाद दैनिक अमरावती मंडल द्वारा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से अमरावती शहर में कचरे व सफाई को लेकर चल रही अव्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, अमरावती महानगरपालिका में भाजपा की सत्ता है और भाजपा ने पूरी मनपा को भ्रष्टाचार की बाढ में डूबो दिया है. जिसकी वजह से शहरवासियों को तमाम तरह की अव्यवस्थाओं व असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस बात को लेकर भी चिंता जतायी की अभी हाल-फिलहाल में जैसे-तैसे कोविड संक्रमण की लहर का असर खत्म हुआ है और संक्रमण की तीसरी लहर का अंदेशा जताया गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए अन्य किसी भी संक्रामक महामारी के प्रादुर्भाव को रोकने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जाने चाहिए. लेकिन इसके बावजूद साफ-सफाई संबंधी कामों की अनदेखी की जा रही है. जिसकी वजह से डेंग्यू व चिकन गुनिया जैसी संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा साफ-सफाई के कामों में काम चोरी करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, बहुत जल्द वे खुद अमरावती मनपा सहित जिले की नगरपालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों का दौरा करते हुए साफ-सफाई के कामों सहित जिले में चल रहे विकास कामों का मुआयना करेंगी. इस बैठक में विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, जिलाधीश पवनीत कौर, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, नप प्रशासन अधिकारी गीता वंजारी, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा नगर पालिका व नगर पंचायतों के मुख्याधिकारी उपस्थित थे.