मनपा अधिकारियों के साथ मिलकर भाजपा कर रही भ्रष्टाचार
सेना सहसंपर्क प्रमुख हरमकर ने लगाया आरोप
-
निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – शिवसेना के सहसंपर्क प्रमुख व पूर्व पार्षद प्रवीण हरमकर ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि, मनपा में सत्ताधारी दल भाजपा द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. जिसमें मनपा के कई अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है. इस विषय को लेकर वे इससे पहले भी स्थानीय प्रशासन सहित राज्य सरकार को निवेदन सौंप चुके है. तथा राज्य के नगरविकास विभाग द्वारा इसे लेकर मनपा प्रशासन को घोटालों की जांच करने व जांच की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है. किंतु बावजूद इसके प्रशासन द्वारा इसमें अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है. जिसका सीधा मतलब है कि, स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सत्ताधारी दल द्वारा किये जानेवाले घोटालों में शामिल है.
निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गये ज्ञापन में मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रवीण हरमकर ने मल्टीयूटिलीटी वैन खरीदी घोटाला व शौचालय घोटाला मामले में प्रशासन की ओर से बरती जा रही लापरवाही व उदासिनता पर अपनी नाराजी जताते हुए कहा कि, प्रशासन द्वारा की जानेवाली ढिलाई की वजह से आज इस मामले के सभी आरोपी खुलेआम घुम रहे है. साथ ही यह चेतावनी दी गई कि, यदि आगामी सात दिनों के भीतर मनपा प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गई, तो शिवसेना द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना के जिला प्रमुख सुनील खराटे, पूर्व गुट नेता दिगंबर मानकर, पार्षद ललीत झंझाड, युवा सेना जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे, पूर्व पार्षद दीपक मदनेकर, रजनी घारडे, राशी भारजदले, सारिका जयस्वाल, रेखा खारोडे, पृथ्वीराज मुणोत, दिनेश चौधरी, परमानंद अहेरवाल, जयश्री कुर्हेकर, प्रतिभा बोपशेट्टी व युवती सेना जिला प्रमुख पियुषिका मोरे आदि उपस्थित थे.