महिला अत्याचार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन १२ को
भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने दी जानकारी
अमरावती/दि.१० – महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में बढ़ रही महिला अत्याचार की घटनाओं के विरोध में भाजपा की ओर से १२ अक्तूबर को आंदोलन किया जाएगा. जिले के प्रत्येक तहसील कार्यालय के सामने यह आंदोलन किया जाएगा. यह जानकारी भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी व भाजपा महिला आघाडी जिलाध्यक्ष अर्चना पखान ने दी.
इस आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए निवेदिता चौधरी की अध्यक्षता में नियोजन बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंजली तुमराम, प्रशांत शेगोकर,महिला पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में यह मुद्दा उठाया गया कि राज्य के कोविड केंद्रों में सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हुए है. मुंबई, पुणे में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आयी है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी महिला अत्याचार, अन्याय व विनयभंग की घटनाएं घटित हो रही हे. फिर भी सरकार संवेदनशील नहीं दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं तो राज्य में महिला आयोग होने पर भी वहां अध्यक्ष नहीं है. इन सभी घटनाओं के निषेध के तौर पर भाजपा महिला प्रदेशाध्यक्ष उमा खापरे की अध्यक्षता में भाजपा का राज्यव्यापी आंदोलन होगा